राजसमन्द@RajsamandTimes। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर इस बार राजस्थान दिवस समारोह लाभार्थी उत्सव के रूप में मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन अनुव्रत विश्व भारती सभागार में किया गया। आयोजन में स्थानीय लाभार्थियों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से देखा। इस दौरान फ्लैगशिप योजनाओं के परिचयात्मक विवरण की वीडियो का प्रस्तुतीकरण , सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों के साथ संवाद व अनुभव साझा करना आदि कार्यक्रम करवाए गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद स्थानीय लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए व सरकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ के बारे में बताया।
इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, निशुल्क दवा योजना, सामाजिक सुरक्षा की पेंशन योजनाएं,राजस्थान निशुल्क बिजली योजना, उड़ान योजना, दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना, निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण, बाल गोपाल योजना, इंदिरा रसोई योजना व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा अनुभव साझा किए गए।
लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव, जताया मुख्यमंत्री का आभार
जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में लाभार्थियों ने अपने अनुभव अतिथियों से साझा किए। इस दौरान लाभार्थी जगदीश बैरवा ने बताया कि जब कोई मदद के लिए आगे नहीं आया तब राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना उनके लिए संजीवनी बनकर सामने आयी।उन्होंने बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत उनकी बच्ची का इलाज निःशुल्क हुआ।
ऐसे ही विनोद कुमार ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी माता जी की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी,चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत उनके परिवार को पाँच लाख की आर्थिक मदद मिली थी । जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया । इसी प्रकार महेन्द्र कुमार ने खाद्य सुरक्षा योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
ये रहे उपस्थित –
कार्यक्रम में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त जिला कलक्टर राम चरण शर्मा, बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, देवकीनंदन गुर्जर, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सीडीइओ नरेंद्र तोमर तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।