पदयात्रा रैली व आमसभा के साथ हाथ से हाथ जोड़ों अभियान का समापन, रामधुन के साथ संकल्प सत्याग्रह का आगाज

राजसमन्द@RajsamandTimes। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के मार्गदर्शन में विगत दो माह से प्रदेशभर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर तक जन संपर्क कर पदयात्रा निकाल राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया गया। साथ ही वर्तमान केंद्र सरकार की विफलताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राहुल गांधी का संदेश घर घर तक पहुँचाया गया।
राजसमन्द में जिला अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का सफलतापूर्वक संचालन हुआ। 26 मार्च रविवार को जिला प्रभारी व राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली,पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, शांति और अहिंसा विभाग के जिला संयोजक नारायण सिंह भाटी, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत के आतिथ्य एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित गणमान्य नेताओं, सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रातः 10 बजे मुखर्जी चौराहे से पुरानी कलेक्ट्री बाहर तक पदयात्रा निकाल आमसभा के साथ अभियान का समापन किया गया।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के समापन पश्चात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने को लेकर पुरानी कलेक्ट्री के बाहर ही राष्ट्पिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा संकल्प सत्याग्रह का आगाज किया गया ।संकल्प सत्याग्रह की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण लर रामधुन के साथ हुई।


उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरीसिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति से वाकिफ हैं। गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई एवं एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिये मजबूर कर रही है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उक्त मुद्दे को संसद में उठाया गया जिस कारण केन्द्र सरकार की तानाशाही एवं भाजपाई षड़यंत्र के चलते उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है जो सरासर लोकतंत्र के मूल्यों का गला घोटने जैसा है।
जिला प्रभारी जगदीश राज श्रीमाली ने कहा की देश में बढ़ती महंगाई, बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव, बढ़ती बेरोजगारी से परेशान युवा के विषय पर मोदी सरकार से कोई सवाल न करे और जो कोई कर रहा है तो उनको संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से धमकाया जा रहा है। कांग्रेस का कार्यकर्ता डरपोक नहीं है, अब कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता सवाल करेगा मोदीजी किसी किस को डराओगे ।


भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को डराना चाहती है लेकिन वो यह भूल गई कि ये गांधी ,नेहरू ,पटेल की पार्टी है डरने वाली नहीं है । राहुल गांधी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के पोते व दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे है जो देशसेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर कर गए ।
पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर व नारायण सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल आमजनता की सेवा करने वाली पार्टी है। मोदी सरकार चाहे जितने षडयंत्र व जुल्म करे , हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर निडर व अडिग रहेंगे ।
आमसभा में कई वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त कर राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प दोहराया। इस दौरान पीसीसी सदस्य शान्तिलाल कोठारी, जिला महामंत्री गोविंद सनाढय,सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचौली, नाथद्वारा चेयरमैन मनीष राठी,प्रधान आदित्यप्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुर्जर,माधवलाल अहीर,ज्ञानेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष डालचंद कुमावत,युवराज सिंह,हिमानी नंदवाना, राजकुमारी पालीवाल,मुकेश भार्गव,लेहरुलाल अहीर,नाथद्वारा नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी,प्रकाश नारायनिया,नपा उपाध्यक्ष श्यामलालगुर्जर,चंचल नंदवाना,डेयरी चेयरमैन लक्ष्मीनारायण गुर्जर, खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल, खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष केसर सिंह गौड़, देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती,युवा नेता योगेंद्र सिंह परमार कुंभलगढ़, आमेट नगर अध्यक्ष रतन लाल साहू, रोशन साहू, ओबीसी जिला अध्यक्ष ललित गुर्जर, नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल जाट, सोशल मीडिया विभाग जिला अध्यक्ष कमल मानव, भावना पालीवाल, शंकर खटीक, उपाध्यक्ष नाना लाल सार्दुल, रमजान भाई पठान, लक्ष्मण लाल गुर्जर, महासचिव देवी लाल कुमावत, हाजी सा मीरू खा, नारायण लाल सुथार, सचिव मनोहर किर, यशपाल सिंह चारण, श्रवण सिंह जाला,अजय सिंह सोलंकी , सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, गनी मोहम्मद सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता कुलदीप शर्मा व बहादुर सिंह चारण ने किया ।