राजसमन्द@RajsamandTimes। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर गाँधी सेवा सदन में सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रदांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नारायण सिंह भाटी ने कहा कि आजादी के इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हँसते-हँसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि भगतसिंह,राजगुरु और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे,जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।
इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महानायकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद एडीएम रामचरण शर्मा व सयोंजक नारायण सिंह भाटी ने हरी झंड़ी दिखाकर अहिंसा मार्च को गाँधी सेवा सदन से रवाना किया । जिसके बाद जेके गॉर्डन पहुंच कर अहिंसा मार्च में शामिल सभी छात्र-छात्राओं व अधिकारियों ने गाँधी जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए।
अहिंसा मार्च में संयोजक नारायण सिंह भाटी,अतिरिक्त जिला कलक्टर राम चरण शर्मा, एएसपी शिवलाल बेरवा,बहादुर सिंह चारण, योगेश उपाध्याय, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता,तहसीलदार नारायण प्रशाद शर्मा,सीडीईओ रविन्द्र तोमर तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
नेगडिया ।स्थानीय विद्यालय में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा देश के वीर शहीदों को शहीद दिवस के रूप में याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। एनएसएस प्रभारी जीवन सिंह चुंडावत ने आज के दिन शहीद होने वाले भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव जैसे वीर योद्धाओं के जीवन के ऊपर प्रकाश डाला गया एवं बच्चों को यह शिक्षा भी दी गई कि वे हमेशा देश के लिए हमेशा एक स्वयं सेवक के रूप में तैयार रहे। कार्यक्रम में पूर्व एवं वर्तमान छात्र स्वयं सेवको के साथ स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गिरिजेश पाराशर ,सोहन लाल गायरी आदि उपस्थित रहे।