राजसमन्द@RajsamandTimes। राजसमन्द जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार वृताधिकारी वृत कुम्भलगढ के सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान अवैध हथियारों की धरपकड के संदर्भ में थाना केलवा पुलिस द्वारा मुखबिर तन्त्र विकसित कर विशेष अभियान के तहत अपराधियों पर पिछले कुछ समय से लगातार नजर रखी जा रही थी, इसी क्रम मे जब यह सूचना मिली कि अपराधी अपने छुपाये हुए हथियारों के साथ कोई बडी वारदात करने के लिए थाना क्षैत्र मे घूम रहे है इसी आधार पर थानाधिकारी केलवा के नेतृत्व मे अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर 6 पिस्टल व 3 जिन्दा कारतुस सहित 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम नम्बर 01 थानाधिकारी केलवा की टीम द्वारा दिनांक 21.03.2023 की रात्रि को मुखबिर की सूचना अनुसार दुर्गाकुण्ड केलवा से अभियुक्त अमित कुमार पिता मीठालाल जाति ब्राह्मण उम्र 34 साल निवासी चन्देसरा थाना डबोक जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस तथा टाटा पन्च कार जब्त की। उक्त अभियुक्त के विरूद्व थाना डबोक जिला उदयपुर मे मारपीट के प्रकरण दर्ज हो अभियुक्त गैंगस्टरों को सोशल मीडिया पर फॉलो कर अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त रहता है।
टीम नम्बर 02 हैड कॉन्स्टेबल शौकत खान नम्बर 301 की टीम द्वारा दिनांक 21.03.2023 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर नवलश्याम गौशाला बागुन्दडा रोड से अभियुक्त आरिफ पिता खाजु मोहम्मद उम्र 27 साल निवासी सिरोही कल्ला थाना नरैना जिला जयपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद किये। उक्त अभियुक्त द्वारा वर्ष 2021 मे थाना खमनोर के शिशोदा गांव में एक सुनार से 01 किलो सोना व 20 किलों चांदी की लूट की थी इसी तरह अभियुक्त के विरूद्व थाना कांकरोली पर हत्या का प्रयास व अपहरण के प्रकरण दर्ज है।
टीम नम्बर 03 हेड कॉन्स्टेबल सांवरमल नम्बर 05 की टीम द्वारा दिनांक 22.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर उमराया बालाजी के पास से अभियुक्त रशीद पिता शफी शाब जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी माटा मोहल्ला थाना कांकरोली जिला राजसमन्द को गिरफ्तार कर कब्जे से एक पिस्टल बरामद की गई। अभियुक्त रशीद के खिलाफ थाना कांकरोली में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध हथियार, मारपीट के कुल 15 प्रकरण दर्ज है।
इसी प्रकार टीम नम्बर 04 चन्दनसिह हेड कॉन्स्टेबल नम्बर 498 की टीम द्वारा आज दिनांक 22.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर पडासली चारभूजा रोड अण्टालिया से अभियुक्त अंश गहलोत पिता महेश गहलोत उम्र 22 साल जाति सेन निवासी हाथीपोल थाना हाथीपोल जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक देसी कटटा मय 32 बोर जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्त अंश गहलोत के खिलाफ थाना अम्बामाता जिला उदयपुर मे प्रकरण संख्या 723/2022 धारा 386 भादसं मे वाटेंड है व प्रकरण संख्या 641/2022 धारा 307 भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
टीम नम्बर 5 ओमसिह हेड कॉन्स्टेबल नम्बर 568 की टीम द्वारा आज दिनांक 22.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर खटामला, बागुन्दडा रोड से अभियुक्त राजु मंसुरी पिता पीर मोहम्मद उम्र 23 साल जाति मंसुरी निवासी पडासोली थाना दूदु जिला जयपुर हाल हाउसिंग बोर्ड धोंइदा थाना कांकरोली को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 पिस्टल मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया। अभियुक्त राजू मंसूरी के विरूद्व वर्ष 2020 मे थाना दुदु जिला जयपुर मे 20 तोला सोना व आधा किलो चांदी की लूट का मुकदमा दर्ज है व थाना मालपूरा जिला टोंक मे मोबाईल की बैटरी चोरी के प्रकरण दर्ज है।
उक्त अपराधी काफी शातिर हैं तथा पूर्व में संगीन अपराध कर चुके हैं तथा सोशल मीडिया पर हथियारों को दिखाकर युवा पीढी को भ्रमित करते है। उक्त बदमाशान जिला जयपुर, उदयपुर , अजमेर, राजसमन्द मे सक्रिय होकर अनैतिक गतिविधियों मे संलिप्त है। इस सम्बन्ध मे अवैध हथियार रखने वाले अन्य बदमाशान के बारे मे गहन पूछताछ जारी है।
विशेष अभियान में सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार उपनिरीक्षक, पवन सिंह सहायक उप निरीक्षक (साईबर सैल राजसमन्द),जयपालसिह सहायक उप निरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल चंदनसिह ,सांवरमल कुडी , ओमसिह ,शौकत खान, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, अशोक कुमार, मांगीलाल ,धारासिह,भगवान सिंह, दिनेश कुमार, सुरेश लाल, राकेश कुमार, मालाराम,मुकेश कुमार व महिला कॉन्स्टेबल रीमा शामिल रहे। इस टीम में कॉन्स्टेबल अशोक कुमार व मांगीलाल का विशेष सहयोग रहा।
वांछित अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध हथियारों की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 मार्च 2023 से चलाये जा रहे विशेष अभियान में जिला पुलिस द्वारा अब तक 13 अवैध आग्नेयास्त्र जब्त कर कुल 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा 75 स्थायी वारण्टी, 2 भगौडे अपराधी, 1 उद्घोषित तथा 2 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं ।