खमनोर@RajsamandTimes। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की कर्मस्थली हल्दीघाटी के मुख्य रण प्रांगण खमनोर स्थित रक्ततलाई के बाहर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श जीवन पर आधारित रामलीला का ग्यारह दिवसीय मंचन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
रामलीला का मंचन 20 मार्च से 30 मार्च तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा किया जाएगा। आयोजन को लेकर कस्बे में उत्साह का माहौल है व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार का क्रम जारी है।
गौरतलब है कि महाराणा प्रताप प्रभु श्री राम के वंशज रहे व सर्वधर्म समभाव के साथ एक अनुकरणीय जीवन का आदर्श प्रस्तुत किया था।
वर्तमान आधुनिकता के दौर में विलुप्त हो रही भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु खमनोर में दशकों बाद हो रहे इस रामलीला के आयोजन द्वारा संस्कार शुद्धि की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण होकर आने वाली पीढ़ी को राम के आदर्श जीवन को समझ कर जीवन जीने की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास होगा।