कुंभलगढ़@RajsamandTimes।विधानसभा क्षेत्र कुंभलगढ़ की गढ़बोर तहसील की लांबोडी, उमरवास, सेवंत्री और मानवतो का गुड़ा पंचायतों में मंगलवार को हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के तहत पद यात्रा निकाली गई। यात्रा पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार के नेतृत्व में निकली जिसमें हर ग्राम के बूथ पर जाकर आमजन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बचत, बढ़त और राहत बजट 2023 की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ ही राहुल गांधी का संदेश दिया गया। मुख्य रूप से 500 रुपए गैस सिलेंडर, पालनहार योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, वृद्ध पेंशन योजना की दरो में वृद्धि, 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी कई योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी।
पदयात्रा के दौरान कुंभलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कालू गुर्जर, गणेश गुर्जर मनमंदिर, युवा नेता योगेंद्र सिंह परमार, लांबोडी सरपंच मुकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य धर्म चन्द गुर्जर, उमरवास सरपंच संपत भील, उमरवास मंडल अध्यक्ष प्रभु दास वैष्णव, राम सिंह, नारायण वैष्णव, नारू लाल मेघवाल, नारू गुर्जर, भूरा मेघवाल, जब्बर सिंह, वार्डपंच जीवनदास, दौलत सिंह, सोहन सिंह, केसू लाल मास्टर, गोरू महाराज, हेम सिंह, कालू सिंह, विक्रम सिंह, हीरा सिंह, भेरू सिंह, तखत सिंह, भंवर सिंह पुटिया, भरत सालवी, विरम राम, गोमा राम, परता राम, डालू राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।