नाथद्वारा@राजसमन्द टाइम्स। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉक्टर सीपी जोशी शनिवार 4 फरवरी से 7 फरवरी तक नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे व 8 फरवरी बुधवार को पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
उप सचिव श्री कृष्ण से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा अध्यक्ष शनिवार को प्रातः जयपुर से हवाई मार्ग द्वारा उदयपुर आगमन पश्चात सड़क मार्ग से प्रातः 11.30 नाथद्वारा के न्यूराइज विद्यालय में आयोजित मातृ पितृ पूजन दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे कुंठवा ग्राम में विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात सायं 6 बजे स्मार्ट स्टडी स्कूल के आव्हान 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। रविवार 5 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे उदयपुर में ब्रांड़ कार्ट के शुभारंभ समारोह में भाग लेने के पश्चात डॉ.जोशी 11.45 बजे छोटा भाणुजा के चित्ताणी गांव में श्री सबरी माता के नवनिर्मित मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा व प्रसादी में भाग लेंगे। दोपहर में 3.30 बजे रेलमगरा में बस स्टैंड के उदघाटन सहित अन्य कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसी प्रकार सोमवार 6 फरवरी को 11.30 बजे नाथद्वारा में राजकीय जिला चिकित्सालय में राजकीय आवासीय भवनों के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे , आर यू आई डी पी नाथद्वारा एकीकृत जलप्रदाय परियोजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यो का शिलान्यास करेंगे। मंगलवार 7 फरवरी को 12:00 बजे जनजाति आवासीय छात्रावास उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे एवं सायं 5:00 बजे जी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष 8 फरवरी को प्रातः जयपुर लौट जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का रात्रि विश्राम उदयपुर सर्किट हाउस रहेगा व विशेषाधिकारी मनीष जोशी यात्रा में साथ रहेंगे।