सांसद दीया कुमारी की मेहनत को मिला नया मुकाम , दशकों की प्रतीक्षा को पूरा किया मोदी सरकार ने
राजसमंद। क्षेत्र के वाशिंदों को जिसकी प्रतीक्षा दशकों से थी वो इंतजार की घड़ी आज पूरी हुई। मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम फेज की खबर से राजसमंद के हर नागरिक के चेहरे की चमक चार गुनी हो चुकी है। और यह सब हुआ राजसमंद की कर्मठ, जुझारू, लगनशील और धुन की पक्की सांसद दीया कुमारी की मेहनत की वजह से। वर्षों से जिस खबर को सुनने के लिए कान तरस गए थे उस आस को पूरा किया सांसद दीया कुमारी के अथक परिश्रम ने।
जैसे ही प्रथम फेज के आमान परिवर्तन की सूचना रेल मंत्रालय से मिली, सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए इसे जनता के विश्वास का नतीजा बताया। सांसद ने कहा की लोकसभा चुनाव में जो वादा जनता से किया था, आज पूरा हुआ। में जनता का आभार व्यक्त करती हूं की उन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया।
केंद्र की मोदी सरकार ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र के नाथद्वारा से देवगढ़ मदारिया तक 82.52 किमी रेलवे लाइन के गेज रूपांतरण हेतु 968.92 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करके राजसमंद की जनता को नव वर्ष का सबसे बड़ा उपहार दिया है।