नाथद्वारा । टी बी के मरीजों के लिये राहत प्रदान करते हुए जिला अस्पताल नाथद्वारा में टी बी की जाँच जल्द से जल्द हो जाये इसके लिए अस्पताल में नई मशीन इंस्टॉल कर दी गई है।
भारत सरकार 2025 तक टी बी मुक्त भारत अभियान पर कार्य कर रही है इसी अभियान के तहत वर्तमान स्थानीय विधायक डॉ सी पी जोशी के प्रयासों द्वारा ट्रूनेट की मशीन करीब 14 लाख की लागत से जिला अस्पताल नाथद्वारा को सौगात मिली है।
पीएमओ डॉ कैलाश बिहारी भारद्वाज ने बताया कि पूर्व में नाथद्वारा जिला अस्पताल में टी बी के सैम्पलों की स्लाइड बना कर मैकोस्कोप के द्वारा जांच होती थी परंतु वर्तमान में ट्रूनेट मशीन लगने से टी बी की जाँच करीब दो घण्टे में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सकेंगी तथा वर्तमान में इस मशीन के लग जाने से टी बी की जांच जल्द हो जाने के कारण समय पर सटीक ईलाज नाथद्वारा की जनता व स्थानीय नागरिकों को मिलने लगेगा। जिला अस्पताल की सेन्टर लेब में विधायक डॉ सी पी जोशी के अथक प्रयासों द्वारा लेब में डीएमएफटी फंड से ईएसआर ( ESR ) मशीन भी 22 नवम्बर को स्थापित की गई थी जिसकी लागत 4 लाख 18000 हजार है,जिससे भी आम जन को जांच का लाभ प्राप्त हो रहा है।
वर्तमान में सेंट्रल लेब में एमडीमाइक्रो बॉयोलॉजी के पद पर डॉ पवन कुमार अवस्थी व डॉ राहुल सोनी एवं वरिष्ठ लेबटेक्निशन अनिल सनाढ्य कार्यरत है।