राजसमन्द। भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्पणा शर्मा ने बताया कि एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ विनीता पालीवाल के सानिध्य में राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस का आयोजन किया गया ।
5 राज गर्ल्स बटालियन उदयपुर से संबंधित इकाई के 54 कैडेट्स ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। एनसीसी आर्मी विंग को तंबाकू मुक्त रहने और अपने आसपास के क्षेत्र को तंबाकू मुक्त करने में अपना योगदान देने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई। एनसीसी के सभी नियमों अनुशासन,एकता एवं देश के संविधान को अक्षुण्ण रखने की भी प्रतिज्ञा दिलाई। कैडेट्स ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व देश भक्ति के नारों के साथ रैली निकाल कर लोगों को जागृत किया । राजसमंद झील के घाट व उसके आसपास के क्षेत्र से कचरा व प्लास्टिक हटाकर लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं झील की साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया । एनसीसी का विद्यार्थी जीवन में महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता में पुनीता साहू प्रथम , अनम रोज द्वितीय एवं प्रियांशी सेन.मीनाक्षी मेघवाल ने तृतीय स्थान पर रही। अंत में कैडेट्स ने मोही स्थित वृद्ध आश्रम मैं जाकर मृत्यु की सेवा सुश्रुषा करते हुए भजन व संगीत के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वृद्धजनों ने छात्राओं के साथ अपने जीवन के अनुभव बताए।