मुरडा चौराहे के निर्माण हेतु सांसद ने दिए 10 लाख
राजसमंद। राजसमंद विधानसभा के ग्राम पंचायत कुरज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति वार्ड, राउमा विद्यालय में पैवेलियन निर्माण कार्य एवं माहेश्वरी समाज के भवन लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की सामाजिक विकास के कार्यों हेतू सभी समाज के भामाशाहों को इसी तरह आगे आना चाहिए।
सांसद ने कहा की ग्राम पंचायत कुरज में जल जीवन मिशन योजना में हर घर जल हेतु 4.46 करोड़ रु स्वीकृत हुए हैं वहीं सांसद मद से विभिन्न विकास कार्यों हेतू 13.50 लाख रुपए स्वीकृत हुए और आगे भीं किसी तरह को कमी नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़ीया, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, संगठन प्रभारी विरेंद्र सिंह, राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी, जिलाध्यक्ष मानसिंह, जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, माधवलाल जाट, भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़, मधुप्रकाश लड्ढा, जयेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष उदयलाल अहीर, चतर सिंह राजावत, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल सिंघवी सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाज जन उपस्थित थे।
कुरज में सुनी पीएम के मन की बात –
राजसमंद संसदीय क्षेत्र के कुरज मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। छठ उपासना के पर्व की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने भारत मे सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन मे किये जा रहे प्रगतिशील विकासकार्यों के विषय मे बात करते हुए 36 स्टेलाइटस को सफलतापूर्वक स्थापित किये जाने पर हर्ष भी जताया।
मुरडा में प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत –
सांसद ने दिए 10 लाख
राजस्थान भील समाज विकास समिति और राणा पूंजा मित्र मंडल के बैनर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की भील समाज के विकास में आ रहीं बाधाओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने राणा पूंजा चौराहा निर्माण के लिए सांसद मद से 10 लाख रु देने की घोषणा की।
कार्यक्रम को जनस्वास्थ्य ओर जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने भीं संबोधित किया।