सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय महाविद्यालय नाथद्वारा में एन. सी. सी. छात्रा विंग के लिए प्रथम वर्ष एन. सी.सी. की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें प्रथम वर्ष छात्राओं की शारीरिक दक्षता व मानसिक दक्षता को परखने के लिए दौड़ व मौखिक परीक्षा,सामान्य ज्ञान, नृत्य व संगीत आदि के परीक्षण के बाद 22 कैडेट्स का चयन किया गया। महाविद्यालय की एन. सी.सी. अधिकारी मेजर (डॉ) बेला मलिक ने बताया कि चयन प्रक्रिया हेतु 5 राज गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी.,उदयपुर के ट्रेनिंग सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन सतीश कुमार एवं सी.एच. एम सरजीत सिंह गौड़ उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. करुणा जोशी द्वारा उनको उपरना ओढ़ा कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एन. सी.सी. की विशेष भूमिका के बारे में बताते हुए प्रोत्साहित किया। मेजर मलिक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
महाविद्यालय की तृतीय वर्ष एन. सी.सी. कैडेट सार्जेंट खुशी जोशी के विभिन्न चरणों मे चयन होने के पश्चात थल सैनिक कैम्प 2022 नई दिल्ली में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है जो राजस्थान निदेशालय एन. सी.सी. जयपुर के चारों ग्रुप उदयपुर,कोटा,जयपुर व जोधपुर के चयनित दल का हिस्सा है। दिल्ली में 14 सितंबर से 25 सितंबर तक आल इंडिया थल सैनिक कैम्प में भाग लेंगी। नाथद्वारा महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है।