नाथद्वारा।श्री गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर शनिवार को पीएमओ डॉ. कैलाश बिहारी भारद्वाज ने ‘कर्म के द्वारा आशा जगाना’ थीम पर चिकित्सालय के सभी डॉक्टर व नर्सिंग ऑफिसर व संस्थान के कर्मचारियों को आत्महत्या नहीं करने की शपथ दिलाई। सभी ने आत्महत्या के जोखिम कारकों को पहचानने, बचाव के सही तरीकों को पहचानने और आत्महत्या से सम्बंधित भ्रांतियों व तथ्यों के प्रति जागरूक करने, आत्महत्या के जोखिम व घटनाओं को कम करने में सहायता करने, सकारात्मक माहौल निर्माण करने आदि की शपथ ली।
इस अवसर पर चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ सतीश सिंघल, डॉ किशन कुमार शर्मा , डॉ सतीश चौधरी, डॉ बाबूलाल जाट,डॉ संदीप चौधरी, डॉ आशीष गर्ग, डॉ राकेश कुमार सुंडा, नर्सिंग अधीक्षक सेवाराम पालीवाल , इंदजीत सिंह, जीवन कुमार खोखावत,सिद्धार्थ शर्मा, अनिल सनाढ्य, अनील शर्मा , कमल मीणा, लक्ष्मीनारायण बुनकर, योगेश जोशी आदि कर्मचारियों की उपस्थिति रही व सभी ने शपथ ग्रहण की।