राजसमन्द। साक्षरता दिवस पर विवेकानन्द राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपोल कांकरोली से साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। साक्षरता रैली का शुभारंभ महेन्द्र सिंह झाला जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी राजसमन्द एवं जसवन्त पुरी गोस्वामी प्रधानाध्याक द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया।
रेली का संचालन मुख्य मार्ग से मुखर्जी सर्किल एवं मुखर्जी सर्किल से पुनः विद्यालय तक किया गया। उसके उपरान्त विद्यालय में निबन्ध शीर्षक “आज के परिपेक्ष्प में शिक्षा का महत्व ” एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबन्ध में छात्रा सिमरन कक्षा आठ प्रथम एवं ईशान कुमावत कक्षा आठ व दिव्या मोची कक्षा छः दितीय व तृृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में दीपक, कुलदीप कक्षा आठ व मोहम्मद मुराद व रहनुमा बानु कक्षा सात ने भाग लिया। प्रथम द्वितीय व तृृतीय स्थान पर रहे संभागियों को स्मृृति चिन्ह जसवन्त पुरी गोस्वामी प्रधानाध्याक द्वारा वितरित किये गये।
साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर साक्षरता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ होने से पूर्व महेन्द्र सिंह झाला जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी राजसमन्द एवं दीपक शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जिले में अब तक आयोजित साक्षरता कार्यक्रमों, अर्जित लक्ष्य व उपलब्धियॉ एवं शेष रहे निरक्षरों को साक्षर करने की कार्य योजना आदि पर अपने विचार व्यक्त किये।
साक्षरता गोष्ठी में सुरेष कोठारी, संजय कावडिया, राजू टॉक, महेन्द्र सिंह, वरदीचन्द, सिंह राजोरा, मोनिका बापना, कमलेश कुमावत, गोपाल यादव एवं सिराज मोहम्मद आदि ने भाग लिया।