राजसमंद। जलझूलनी एकादशी पर मंगलवार को जिले के सुप्रसिद्ध चारभुजानाथ जी सहित सभी ठाकुरजी के मंदिरों से डोल यात्रा निकल कर ठाकुरजी को नगर भ्रमण कराते हुए सरोवरों पर स्नान कराया गया। चारभुजाजी में आयोजित मेले में भीड़ उमड़ी। प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तेदी से धार्मिक शोभायात्रा का आयोजन सफल शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। नाथद्वारा में सभी समाज के ठाकुरजी की बनास नदी तक भव्य शोभायात्रा निकाली व ठाकुरजी को जल विहार कराया गया।
खमनोर स्थित 24 श्रेणी पालीवाल समाज के आराध्य देव व तहसील परिसर पास स्थित ठाकुर जी की शोभायात्रा ब्रह्मपुरी, सदर बाजार से तहसील परिसर से होते हुए सीधे बनास नदी पर जहाँ प्रभु चारभुजा नाथ को जल विहार कराया गया। क्षेत्र में ठाकुरजी की जयकारों के बीच बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी को प्रसाद चढ़ाकर डोल (पालकी) के नीचे से निकलने की परंपरा भी निभाई। दर्शनों के लिए गली-चौराहे पर श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। वही गाँव देवल उनवास में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी झलझुलनि एकादशी का पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया जिमसें सत्यनारायण पालीवाल, अनिल पालीवाल,अशोक पालीवाल,गिरिराज पालीवाल,मुकेश पुजारी, देवीलाल पालीवाल ,दीपक दवे मुकेश पालीवाल ,बंसती लाल पालीवाल सहित भक्तगण उपस्थित थे । तिलक राज श्रीमाली ने बताया की ठाकुर जी के कार्यक्रम के बाद श्रीमाली समाज उनवास द्वारा गवरी नृत्य के खिलाडियों व बाहर से पधारे सैंकड़ों मेहमानों को फलहार कराया गया। समाज सेवी राजेंद्र श्रीमाली के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मोके पर उनवास सरपंच गीता देवी भी उपस्थित रही।