राजसमन्द। सेंट पॉल्स सी . सै . स्कूल राजसमंद में स्वतंत्रता दिवस ” आजादी का अमृत महोत्सव ” हर्षोल्लास से मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यु ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ . कैलाश ब्रजवासी संस्थापक , जतन संस्थान उदयपुर एवं विद्यालय के प्रबंधक महोदय फादर रोच विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि ने परेड़ का निरीक्षण किया एवं सलामी ली । तत्पश्चात् विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई ।
मुख्य अतिथि डॉ . कैलाश ब्रजवासी ने उद्बोधन में कहा कि आजादी का प्रथम पाठ विद्यालय से ही प्रारभ होता है । देश को आगे बढ़ाने में लड़के एवं लड़कियों का बराबर योगदान रहेगा । देश के युवा को नारी का सम्मान करना चाहिए । प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यु ने बताया कि देश वास्तव में आजाद तब होगा जब हर देशवासी अपनी विकृत मानसिकता और स्वार्थ से मुक्त होकर एक – दूसरे की भावनाओं और अधिकारों का सम्मान करना सीखेंगें । अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।