252 यूनिट रक्तदान कर कार्यकर्ताओं ने दीर्घायु होने की दी शुभकामनाएं
नाथद्वारा। नाथद्वारा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का 73वां जन्मदिवस शुक्रवार को श्री दामोदर लाल खेल मैदान नाथद्वारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता जोशी के साथ प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व सभी क्षेत्रवासियों हेतु खुशहाली की मंगलकामना करी। मंदिर अधिकारी सुधाकर शास्त्री द्वारा परंपरानुसार समाधान कराया गया। मोती महल चौक में नगरपालिका नाथद्वारा अध्यक्ष मनीष राठी,उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर,पार्षद दिनेश एम जोशी, गोपेश बागोरा सहित अन्य द्वारा अपने जनप्रिय नेता को प्रभु श्रीनाथजी की छवि भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी को बधाई देने विशिष्ट रूप से मोटर गैराज राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व विधायक कुंभलगढ़ गणेश सिंह परमार, नगरपरिषद सभापति राजसमंद अशोक टांक, नगरपालिका नाथद्वारा अध्यक्ष मनीष राठी,उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष युवराज चौधरी, सेवादल अध्यक्ष संदीप झा, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष संदीप श्रीमाली, जिला प्रवक्ता दिनेश एम जोशी, नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गौरवा सहित जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटते हुए सभी का मुंह मीठा कराया गया। स्थानीय पंचम ग्रुप द्वारा सुमधुर गीतों के द्वारा जन्मदिन की बधाईयां दी गई।
मुख्य आयोजन के रूप में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी के जन्मदिवस पर लायंस क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा के द्वारा निःशुल्क मेघा चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । क्लब अध्यक्ष डॉ बाबूलाल जाट व सचिव संदीप सनाढय द्वारा बताया गया कि शिविर में आर एन टी मेडिकल कॉलेज के डॉ दिपक आमेटा (हदयरोग), डॉ सुशील खेराड़ा (मनोरोग), डॉ मयंक आमेटा (लिवर व पेट रोग), पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उमरड़ा उदयपुर के डॉ जे के छापरवाल (प्रोफेसर मेडिसिन व वरिष्ठ फिजीशन), GBH अमेरिकन, उदयपुर डॉ डैनी मंगलनी (कार्डियोलॉजी), डॉ लिपिका मारू (पीडियाट्रिक), अनन्ता मेडिकल कॉलेज, राजसमन्द के डॉ रोहीत (केंसर रोग), डॉ मुकेश गर्ग (न्युरोसर्जन), डॉ विक्रम कुमावत (युरोलोजिस्ट) नाथद्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय के डॉ बाबूलाल जाट, डॉ सतीश चोधरी, डॉ सुमन, डॉ महिराम विश्नोई, डॉ प्रतिभा शाह, डॉ के के शर्मा, व डॉ हेमंत माली (अपोलो दन्त चिकित्सालय) व नाक कान गला रोग, कुपोषण समेत विभिन्न विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों को द्वारा अपनी सेवा दी गई ।
शिविर में 1200 से अधिक मरीजों को इलाज हेतु परामर्श व दवा दी गई ।
इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 252 यूनिट रक्तदान हुआ । 55 से अधिक अक्षम मरीजों को अक्षमता प्रणाम पत्र दिया गया । केम्प में 45 से अधिक नेत्र रोगियों का आई ओ एल ऑपरेशन के लिए चयन किया गया ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी के द्वारा चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया गया व मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई । शिविर के प्रारंभ में श्रीनाथ जी मन्दिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री के द्वारा श्रीनाथजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । क्लब अध्यक्ष डॉ बाबूलाल जाट, जोन चेयरमैन लायन विजेश शिशोदिया समेत क्लब सदस्यों का स्वागत किया गया ।
शिविर में जोन चेयरमैन विजेश शिशोदिया, क्लब के सचिव संदीप सुराणा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पारिख, पूर्व अध्यक्षगण कोमल पालीवाल, भूपेश भाटिया, पंकज छापरवाल, सौरभ लोढ़ा, गोविंद सनाढय, शम्भूसिंह शिशोदिया, पूर्व जोन चेयरमैन दिलीप कसेरा व क्लब के सदस्यगण मंजुला शर्मा, दिपेश पारिख, यश मारवाड़ी, डॉ हेमंत माली, डॉ सतीश चोधरी, वैभव जेन, राहुल पारिख, उत्सव भाटिया, तरंग ठाकर, तेजश राठी, पीयूष लोढ़ा, मयंक बंग, राजकुमार वागरेचा, इंदरजीत सिंह, धर्मेंद्र व्यास, मयूर काबरा, मनन राठौड़, शुभम तापड़िया सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे व सेवा कार्य में सहयोग किया ।
जिले के अन्य क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय स्तर पर अपने लोकप्रिय नेता को जन्मदिन पर विविध तरीकों से शुभकामनाएं दी गई। खमनोर में पंचायत समिति प्रधान भेरूलाल वीरवाल व अन्य द्वारा अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गए। राजसमंद गौशाला में सभापति व अन्य द्वारा गायों को हरा चारा खिलाया गया। गुंजोल में सरपंच सहित अन्य द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।