खमनोर। नाथद्वारा पुलिस थाने में दर्ज एक प्रकरण में फरार चल रहे नशे के मुख्य सप्लायर को खमनोर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पीसी रिमांड में आरोपी से पूछताछ जारी है।
डॉ. नवलकिशोर चौधरी थानाधिकारी खमनोर ने बताया कि पुलिस थाना नाथद्वारा पर 30 अक्टूबर 2021 को अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) का प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी खमनोर द्वारा किया जा रहा है। जिस पर उक्त प्रकरण में अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) का मुख्य सप्लायर देवेन्द्रसिंह उर्फ बन्ना उर्फ बन्टी उर्फ राजू निवासी शोभागपुरा जिला उदयपुर जो काफी समय से फरार चल रहा था जिसको खमनोर पुलिस द्वारा बार बार दबिश देकर मुल्जिम को गिरफ़्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। मुल्जिम आले दर्जे का स्मैक बेचने का कार्य करता है। मुल्जिम नाथद्वारा थाने के अन्य प्रकरण में भी वांछित चल रहा है। पूर्व में उक्त मुल्जिम से अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) खरीदने वाले पांच मुल्जिमानों सुरेन्द्रसिंह, रोशनलाल, परमानंद, सादीक उर्फ काणिया व शहजाद उर्फ गुड्डू को नाथद्वारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका था।
उक्त मुल्जिम देवेन्द्रसिंह उर्फ बन्ना उर्फ बन्टी उर्फ राजू निवासी शोभागपुरा बहुत ही शातिर/चालाक प्रवृति का होकर बार बार मोबाईल, मोबाईल सीम बदलने का आदी है। उक्त मुल्जिम स्वंय ही अपने ग्राहकों को स्मैक बेचता है। किसी पर विश्वास नहीं करता है। उक्त मुल्जिम काफी लम्बे समय से उदयपुर, राजसमंद, नाथद्वारा आदि के ग्राहकों को स्मैक सप्लाई का काम करता है। उक्त मुल्जिम पूर्व में अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) बेचने के मामले में जैल जा चुका है। उक्त मुल्जिम ग्राहकों से ही फर्जी सीमे प्राप्त कर उनका उपयोग अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) बेचने मे करता है। उक्त मुल्जिम न्यायालय से पीसी रिमाण्ड चल रहा है। मुल्जिम से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में डॉ. नवलकिशोर चौधरी उनि थानाधिकारी खमनोर, हीराराम हैड कानि 146 थाना खमनोर, अन्तराम कानि 1104 थाना खमनोर, बुधराम कानि 604 थाना खमनोर, मोहित कुमार कानि 1013 थाना खमनोर शामिल रहे।