नियमों में संशोधन की मांग, संसद में मानसून सत्र का प्रथम दिन
राजसमन्द। संसद के मानसून सत्र के प्रथम दिन ही सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडवीया से मुलाकात कर राजसमंद में राजकीय मेडिकल कॉलेज खुलवाने के संबंध में पुन आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि तकनीकी कारणों से राजसमन्द को अभी तक केंद्र सरकार की मेडिकल कॉलेज योजना का लाभ नहीं मिला है। राजसमन्द में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोलने में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग करते हुए सांसद ने कहा कि राजसमन्द में मेडिकल कॉलेज होना अति आवश्यकता है लेकिन सरकारी नियमों में आंशिक संशोधन के बिना यह सम्भव नहीं हो पा रहा है। नियमों में मामूली संशोधन से राजसमन्द को बड़ी सौगात मिल सकती है। चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से यह बड़ा कार्य होगा।
केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया ने सांसद को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस सम्बंध में सकारात्मक कदम उठाते हुए अतिशीघ्र निर्णय लिया जाएगा।