सांसद ने जैतारण में किये विकास कार्यों के उद्घाटन
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र की विधानसभा जैतारण में ग्राम पंचायत सबलपुरा के गुड़िया में महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्टेडियम निर्माण से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता सिद्ध करने का अवसर प्राप्त होगा। यह खेल स्टेडियम उन महान सपूत के नाम पर है, जिनके नाम और वीरता के चर्चे पूरे भारतवर्ष में होते हैं।
सांसद ने जल जीवन मिशन में किए जा रहे कार्यों का एवं पंचायत क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों से आमजन तक शुद्ध जल पहुंचाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ी है। मोदी सरकार ने अब तक जो भी कार्य किये हैं वो गरीब की भलाई और राष्ट्र की उन्नति के लिए किए हैं।
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से ही राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ना प्रारम्भ हो गई थी जो आज तक सम्भल नहीं पाई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था से अपराधियों के हौंसले बुलंद है वहीं तुष्टिकरण की नीतियों से समाज में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है। हत्या, बलात्कार और गुंडागर्दी का ग्राफ आसमान छू रहा है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ राखकर तमाशा देख रही है।
ग्राम पंचायत पचानपुरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए सांसद ने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हूँ।
इस अवसर पर जैतारण विधायक अविनाश गहलोत रायपुर प्रधान कमला चौहान उप प्रधान पशुपति मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह नवीन छाबा पचानपुरा सरपंच केसर सिंह जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमावत पंचायत समिति सदस्य मंजू जाटोलिया मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह कमांडो भी उपस्थित रहे।