पंचायत समिति खमनोर में एसीईओ ने ली समीक्षा बैठक
खमनोर। पंचायती राज की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए पंचायत समिति खमनोर सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भुवनेश्वरसिंह चौहान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक से पूर्व एसीईओ द्वारा पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत उनवास में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किये जाने वाले कार्याे व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालय, रेट्रोफिटिंग कार्याे की प्रगति की जनकरी ली एवं नरेगा योजनान्तर्गत ग्रेवल सडक के कुएं से नवाघर भील बस्ती कार्य का मौके पर निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
निरीक्षण उपरांत एसीईओ चौहान ने पंचायत समिति खमनोर के प्रताप सभागार में समीक्षा बैठक ली जिसमें स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सुजलाम 2.0, ओडीएफ प्लस की प्रगति की समीक्षा की ।
महानरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों नियोजन अधिक से अधिक बढाने के निर्देश दिए साथ ही अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ठ श्रेणी में ओडीएफ प्लस करने हेतु निर्देश प्रदान किये। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवासो के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करते हुए भुगतान करने के निर्देश प्रदान किये गए।
समीक्षा बैठक में विकास अधिकारी निता पारिक, सहायक अभियन्ता विनोद पारिख, कनिष्ठ तकनिकी सहायक, समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक,, रोजगार सहायक व खण्ड समन्वयक दलपतसिंह सहित अन्य कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।