कन्हैयालाल की हत्या कर विडियो वायरल करने वाले अभियुक्तों को पकड़ा 3 घंटे में
राजसमन्द। गत 28 जून को उदयपुर शहर में हुए कन्हैयालाल के हत्याकांण्ड के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिये जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवायी गई थी। नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली कि घटना के दोनों मुल्जिमान मोटरसाईकिल नम्बर 2611 से उदयपुर से रवाना हुए हैैं। मुल्जिमान के रवाना होने की सूचना कानि. बाबुसिंह ने शक्तिसिंह, प्रहलादसिंह को दी तथा स्वयं भी मोटरसाईकिल से हर दोनों मुल्जिमान का पीछा करने लगे तथा सूचना राजेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत भीम व पुलिस थाना भीम पर दी गई। मुताबिक सूचना पर थाना भीम द्वारा नाकांबदी की गई। नाकाबंदी टीम द्वारा 40 मील चौराहा भीम पर मुल्जिमान की मोटरसाईकिल नम्बर 2611 के आधार पर पहचान कर पीछा किया गया। इसी दौरान थाना भीम के सामने हो रही नाकाबंदी को देखकर मुल्जिमान वापिस बदनौर चौराहे कस्बा भीम की तरफ आने लगे मुल्जिमान को सामने आते देख भीड़-भाड़ व लोगों का आवागमन देख सावधानी से वृताधिकारी ने सरकारी वाहन सामने लेजाकर रोकने के प्रयास किये तो साईड में से निकलकर उक्त मुल्जिमान पुनः एनएच-8 पर आकर अजमेर की तरफ भागने लगे। वृताधिकारी भीम पुलिस अधीक्षक राजसमन्द से लगातार सम्पर्क में रहे तथा वृताधिकारी वृत भीम ने चौकी जस्साखेड़ा पर नाकाबंदी करवाई एवं पूर्व में पुलिस थाना भीम की सरकारी वाहन में गये जाप्ते को बीच में ही नाकाबन्दी करने के निर्देष दिये व वृताधिकारी भीम मय जाप्ता एवं पुलिस थाना भीम का जाप्ता वाहनों से मुल्जिमान का पीछा करने लगे। मुल्जिमान पुलिस द्वारा पीछा करते देखकर अपनी मोटरसाईकिल को तेज रफ्तार से भगाने लगे। वृताधिकारी भीम द्वारा कस्बा भीम में भीड़-भाड़ होते हुए एवं एनएच 8 व्यस्ततम राजमार्ग होते हुए भी जान जोखिम में डालकर सूझबुझ से मुल्जिमान का पीछा किया। आगे पुलिस नाकाबन्दी देखकर व पीछे से पुलिस द्वारा पीछा करते देखकर गांव मकना पिथा का बाड़िया टोगी पर मुल्जिमान मोटरसाईकिल न. आरजे 27 एएस 2611 से दूसरी तरफ भागने के प्रयास करने लगे। नाकाबन्दी में लगे जाप्ता व श्री राजेन्द्रसिंह वृताधिकारी भीम मय जाप्ता द्वारा घेरा डालकर मुल्जिमान 1-मोहम्मद रियाज अख्तारी पिता अब्दुल जब्बार मुसलमान उम्र 39 साल निवासी किशनपोल चौकी के आगे खांजी पीर थाना सुरजपोल जिला उदयपुर 2. गोस मोहम्मद शेख पिता रफीक मोहम्मद शेख मुसलमान उम्र 38 साल निवासी रज्जा नगर किशनपोल थाना सुरजपोल जिला उदयपुर को मय मोटरसाईकिल व बैग के डिटेन कर वृताधिकारी वृत भीम मय जाप्ता द्वारा अपनी सूझबुझ द्वारा हर दोनों मुल्जिमान को राजसंमद की तरफ ले जाया जा रहा था इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व इकठ्ठे होकर मांग करने लगे कि इन दोनों हत्यारो को उनको सौंपने व जान से मारने पर आमदा थे। जिनसे काफी समझाईश के बावजूद नहीं मान पुलिस पर पथराव करने लगे मौके पर थानाधिकारी थाना देवगढ़ ने हल्का बल प्रयोग करते हुये भीड़ को खदेड़ा गया और हर दोनो मुल्जिमानों को वृताधिकारी भीम द्वारा राजसंमद ले जाया गया।
अगले दिन 29 जून को उदयपुर शहर में हुए कन्हैयालाल के हत्याकांण्ड को लेकर भीम क्षेत्र में हिन्दुवादी संगठनों द्वारा उपखण्ड कार्यालय भीम पर हिन्दुवादी संगठनों की तरफ से उपखण्ड अधिकारी भीम को ज्ञापन देने का कार्यक्रम था। ज्ञापन देने के कार्यक्रम को लेकर कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु थानाधिकारी थाना भीम, थानाधिकारी थाना दिवेर, थानाधिकारी बार मय जाप्ता कस्बा भीम में कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु जाप्ता मामूर कर जाप्ते द्वारा डयुटी की जा रही थी। समय करीब 12.30 पीएम पर उपखण्ड अधिकारी भीम को ज्ञापन दिया गया उसके पश्चात् पाटीया मैदान में मोडा कांकर रोड की तरफ से करीब 200-300 लोग आने की सूचना मिली मुताबिक सूचना पर थानाधिकारी भीम मय जाप्ता पाटीया पहुंचा जहां पर मोडाकांकर रोड की तरफ से आते हुए करीब 200-300 लोग नजर आये जिनके हाथों में पैट्रोल व डीजल से भरी बोतले व तलवारें थी जिनको पुलिस जाप्ते ने रोकने का प्रयास किया मगर उन्मादी भीड़ द्वारा धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले नारे लगाये गये तथा मस्जिद को तोड़ने की बात कहते हुए भीड़ आगे बढ गई इसी दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा थाना भीम सरकारी वाहन पर पथराव किया गया जिनको रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने कहा कि पुलिस को मारो जिस पर भीड़ में आगे चल रहे बलवीरसिंह पुत्र गुलाबसिह रावत निवासी डूंगाजी का गांव जिसके हाथ में तलवार थी ने धारदार तलवार से कानि. संदीप कुमार नम्बर 441 के उपर जान से खत्म करने की नियत से गर्दन पर वार किया जिससे कानि संदीप कुमार की गर्दन कट गई जिनको उपचार हेतु ग्रीन कॉरीडोर बनाकर जेएलएन अस्पताल अजमेर भेजा गया जो अभी जैर ईलाज है घटना में अन्य जाप्ते के भी चोटें आयी। मौके पर शांति व्यवस्था हेतु कुल 44 व्यक्तियों को धारा 107-151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर पांबद किया तथा घटना के संबंध में थाना भीम पर प्रकरण संख्या 277/2022 धारा 147,148,149,333,353,307,153ए,295ए भादसं 4/25 आर्म्स एक्ट, 3 पीडीपीपी एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त घटनाक्रम के मुख्य आरोपी 1. सुरेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी लाखागुड़ा, व देवेन्द्रसिंह उर्फ देवसा निवासी कूकड़ा थाना भीम को गिरफ्तार कर तस्दीक घटनास्थल करवायी गयी।
इसी घटनाक्रम में लोगों मे कुछ अफवाहें प्रिंट मिडिया, सोशल मिडिया के माध्यम से चलायी गई कि जिसमें पहली अफवाह यह कि उदयपुर के घटनाक्रम के आरोपियों को कस्बा भीम मे स्थित मस्जिद में घुसे थे जो कि पुर्णतया गलत है क्योंकि मुल्जिमान का पुलिस जाप्ते द्वारा लगातार पीछा किया जा रहा था। दूसरी यह कि मस्जिद मे स्थित मौलाना मुल्जिम का भाई है जिसकी तस्दीक की गई तो घटना झुठी पायी गई। तीसरी यह कि आरोपी रियाज भीम का निवासी है जिसकी तस्दीक की गई तो आरोपी मूल रूप से आसींद जिला भीलवाड़ा का निवासी होकर वर्तमान में उदयपुर में रहना पाया गया तथा चौथी यह कि पुलिस द्वारा प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपियों को मस्जिद के सामने घुटने टिकाकर माफी मंगवायी जो पुर्णतया गलत है। उनको तनावापुर्ण माहौल होने के कारण सम्पूर्ण पुलिस जाप्ते के साथ सुरक्षा की दृष्टी से घटनास्थल तस्दीक हेतु ले जाया गया जहां पर कस्बे के कई गणमान्य लोग व पत्रकार भी मौजूद थे।
इस संबध में प्राथमिक पूछताछ राजसंमद पुलिस द्वारा की गई जिससे अफवाहें पुर्णतया तथ्यहीन होना पाया गया। घटना के बाद से कस्बा भीम स्थित बाजार में व्यापारियों द्वारा अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों को बंद रखा गया जिनसे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसंमद के नेतृत्व मे पुलिस उपअधीक्षक भीम व उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीम द्वारा समझाईश कर दुकानें पुनः खोलने पर सहमति होकर बाजार खुलवाये गये व्यापारीगण पूर्णतया संतुष्ट होकर बाजार पूरी तरह खोल दिया गया।
इसी दरमियान सूचना मिली कि दिनांक 04.07.22 को सांसद दीया कुमारी एवं पूर्व विधायक हरिसिंह रावत, विधायक कुम्भलगढ सुरेन्द्रसिंह, विधायक ब्यावर शंकरसिंह, विधायक जैतारण अविनाश गहलौत, विधायक आसीन्द जब्बरसिह एवं जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व मे ज्ञापन देने का कार्यक्रम है ये सभी लोग बीजेपी कार्यालय भीम मे एकत्रित हुये तथा बाजार बंद करवाये गये।
इसी दौरान एक सिरफिरे व्यक्ति द्वारा डयुटीरत कानि. भजेराम के उपर जानलेवा हमला किया जिससे उनके हाथ पर गंभीर चोटें आयी जिनको ईलाज हेतु जेएलएन अस्पताल अजमेर भेजा गया। मौके पर मुल्जिम को डिटेन किया गया। उक्त घटना के संबंध में थाना भीम पर प्रकरण संख्या 279/22 धारा 332, 333, 353, 307 भादसं, 4/25 आर्म्स एक्ट तथा 3(1),(त्)(ै),3(2)(टं) एससी/एसटी एक्ट मे दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई। कस्बा भीम मंे बाजार पूर्ण रूप से खुले हुये हैं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस द्वारा सोशल मिडिया पर संचालित कोबरा दरबार, बिच्छु गैंग, महाकाल गेैंग इत्यादि ग्रुपों मे शामिल व्यक्ति जो आपराधिक गतिविधि संचालित करने मे लिप्त हैं, जिनको चिन्हित किया जाकर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिये पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की गई व कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
युवा वर्ग जो अपराधी को हीरो मानता है उसका महिमामंडन करता है समाज में अफवाहें फैलाता है उसको रोकने के लिये पुलिस द्वारा लगातार जनता से संवाद स्थापित किया जा रहा है। फलैग मार्च किया जा रहा है। राजसंमद पुलिस आम नागरिकों व युवा वर्ग से अपील करती है कि सोशल मिडिया व अन्य तरीके से कोई भी अफवाहें नहीं फैलाये जिनसे आमजन में भय व्याप्त हो और सामाजिक सौहार्द्र बिगड़े। समाज के अच्छे नागरिक बनकर पुलिस व प्रशासन का साथ दें व देश के विकास मे भागीदार बने।