खमनोर। खमनोर तहसील व थाना क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने व सोशल मीडिया की संभावित अफवाहों से क्षेत्रवासियों को सावधान करने हेतु पुलिस व प्रशासन की ओर से ख़मनोर थाना परिसर में मंगलवार शाम को तहसीलदार सुरेश मेहता व थानाधिकारी डॉ.नवलकिशोर महिया ने सीएलजी सदस्यों की एक संयुक्त बैठक ली ।
तहसीलदार सुरेश मेहता ने उपस्थित सदस्यों को सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिकता को भड़काने वाले या अन्य किसी भी प्रकार के सौहार्द को आहत करने वाले संदेशों से सावधान रहने को कहा है। थानाधिकारी डॉ नवलकिशोर महिया ने सोशल मीडिया के अपुष्ट संदेशों द्वारा सामाजिक सद्भाव को भड़काने पर कानून से अवगत किया। अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है और हर अपराध के लिए कानूनन सख्त प्रावधान भी है ।
उन्होंने कहा कि उदयपुर में सोशल मीडिया के चलते हुई घटना को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के समस्त सोशल मीडिया,व्हाट्सएप ग्रुप के संचालकों को समझदारी के साथ सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
आयोजित सीएलजी बैठक में फतेहपुर सरपंच जगन्नाथ प्रसाद डागलिया, खमनोर सरपंच प्रतिनिधि जमना लाल वीरवाल, अकबर खान पठान, पंचायत समिति सदस्य तनसुख सोनी,मोहम्मद जुनैद,मोहम्मद इशाक ताजक,अब्दुल हमीद,परस माली,भीमराज माली, गोपेश माली,गोपाल पुरी गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे व सदस्यों ने क्षेत्र की आपसी व्यवस्था शांतिपूर्ण बताते हुए कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा जताया।