राजसमंद। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित छह दिवसीय गैर आवासीय जिला स्तरीय केआरपी प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस का जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा भाणावत कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार व विनोद कुमार हेड़ा ने अवलोकन किया।
शिविर प्रभारी शंकर लाल कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को शिविर की उपादेयता एवं शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के बारे में समाधान पर विशेष चर्चा की गई। समग्र शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों यथा कलस्टर कार्यशाला, गरिमा पेटी एबीएल किट पुस्तकालय का उचित उपयोग छात्र छात्राओं की समस्याओं का समय पर निदान निपुण भारत रीडिंग कैंपेन एस आई क्यू ई आदि योजनाओं पर विशेष चर्चा की गई शिविर में एसआरजी द्वारा बुनियादी संख्या ज्ञान के प्रमुख घटक एवं संख्या पूर्ण अवधारणा एवं संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों के सहयोग से विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस शिविर में राजेेंद्र चारण, कमलेश जाट , मधुलता व्यास, अनिल गोस्वामी प्रशिक्षण दे रहे हैं ।प्रशिक्षण में जगदीश प्रसाद लोहार, ईश्वर सिंह कुंपावत, विष्णु जोशी , बृजेश शर्मा का सहयोग रहा।
On the demand of Assembly Speaker Dr CP Joshi, Rajsamand and Nathdwara district hospitals got a big gift.
Read more….https://t.co/rMOPcIyj7Y@drcpjoshi@INCIndia @ashokgehlot51 @RahulGandhi @GovindDotasra @priyankagandhi @RajCMO pic.twitter.com/2LhxROuQxj
— Rajsamand Times (@RAJSAMANDTIMES) June 23, 2022