अग्निपथ योजना का देवगढ़ में विधायक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन
देवगढ़. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में बुधवार को नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय के बाहर भीम-देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर योजना को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम देवगढ़ उपखंड अधिकारी चंद्रप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौपा ।
विधायक रावत के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता कामलीघाट मार्ग स्थित विधायक कार्यालय से पैदल रवाना होकर तीन बत्ती चौराहा एवं नगरपालिका कार्यालय होते हुए तहसील कार्यालय पहुँचे जहां योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं आमसभा आयोजित की गई।
- सभा को सम्बोधित करते हुए मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में एक अकुशल शाशक के तौर पर काम किया किसी भी तरह से कोई कार्य आज तक इस प्रकार का नही कर पाए जो देश के हित मे हो व जनता को सीधा फायदा पहुँचा सके । उन्होंने इस अग्निवीर योजना को देश के युवाओं का दुर्भाग्य बताते हुए कहा कि ऐसी योजना का झुमला अब प्रधानमंत्री ने बनाया है जिसमे 4 साल बाद वह युवा पूर्व सैनिक नहीं कहलाएगा वह सिर्फ अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा । इस योजना में ओर तो ओर ना ही मेडिकल सुविधा मिलेगी, ना केन्टीन सुविधा ऒर ना ही ग्रेच्यूटी । कुल मिला कर पूरा देश इसका विरोध कर रहा है और प्रधानमंत्री को इस योजना को वापस लेना पड़ेगा । उन्होंने अपने खुद के 15 वर्ष के वायुसेना के कार्य के अनुभवों को भी उदाहरण के तौर पर जनता के बीच साझा किया कि कैसे पूर्व योजना से देश के फौजी को सरकार की तरफ से सुविधा मिलती थी और अब इस योजना के लागू होने पर क्या दुर्दशा सैनिक की होगी । विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि आप सब लोग जानते हे पिछले 8 सालो से किस तरह से नरेंद्र मोदी इस देश का संचालन कर रहे हे, हर बार कोई न कोई ऐसा नियम लागू होता हे जिसको लागू करने के बाद सोचना शुरू करते है, व्यापारियों से पूछा नही और नोट बंदी और जीएसटी लागू कर दी, उसके बाद उसमे साल भर तक सुधार करते रहे, किसानों से नही पूछा और किसान कानून ले आए, देश भर का किसान सड़को पर आया और 600 से 700 लोगो की मृत्यु हुई और उसके बाद जब उत्तर प्रदेश का चुनाव सामने आया तो मोदी ने उस कानून को वापस ले लिया, अब ये अग्निपथ है इस नौजवान के लिए 2 करोड़ रोजगार ढूंढना तो बड़ी बात है आपने वाकई में नौजवानों को अग्निपथ में धकेल दिया है जिसमे उसे इस आग के रास्ते जाने है।नौजवानों की नौकरी छीन ली, उत्साह छीन लिया और गुरुर छीन लिया, फोज में जब आदमी जाता है तो वो सिर्फ नोकरी करने नही जाता, वो इस उद्देश्य से जाता है की मुझे मौका मिले तो में देश के लिए न्यौछावर हो कर आऊ, ये मगरे का और इस देश का त्याग है इसे सोचकर फोज की नोकरी में जाता है। जैसे पहले का रिकॉर्ड रहा आगे कोई चुनाव आता है तभी मोदी को समझ में आता है, अब चुनाव आएगा गुजरात का आगे , गुजरात के चुनावो के पहले अगर नौजवानों ने इस आंदोलन को जारी रखा जैसे किसानों ने जारी रखा तो में सुदर्शन सिंह रावत आपको गारंटी के साथ कहता हु मोदी चुनाव से पहले इसको वापस लेंगे ।सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि देश में आजादी के बाद से सुई तक बनने की व्यवस्था नही थी और उसके बाद पिछले 65 सालो में हवाई जहाज बनाना शुरू हुए और फोजियो को पेंशन भी मिल रही थी पर क्या हो गया ऐसा 8 सालो में, ऐसी क्या आफत आकर गिर गई कभी व्यापारी तो कभी किसान के ऊपर जाकर गिरते हो और इस बार मोदी ने गलती कर दी इस देश के नौजवान को छेड़ दिया ये आपकी सत्ता हिला कर मानेगा।अटल बिहारी वाजपेई से लेकर दूसरे दलों के प्रधानमंत्री आए परंतु नरेंद्र मोदी जैसा कमजोर प्रधानमंत्री कहा से आया जो देश की हर चीज बेचने में लगा हे सारा पब्लिक सेक्टर बेच दिया फिर भी बोल रहे हे पैसे की कमी है, अब क्या चाहते हो फोज को बेचोगे ठेकेदारी पर ले कर पाकिस्तान को या चीन को। मोदी को फोजियों की पेंशन किस कुप्रबंधन की वजह से भारी पड़ रही है, इस नौजवान फोजी के लिए मोदी के मन में कोई जगह नही है।मोदी ने नौजवानों को डराने में कोई कमी नहीं छोड़ी है ताकि नौजवान आंदोलन में नही आए परंतु नौजवान के सामने नौजवान के पिता, भाई, काका और उसके रिश्तेदार आज यहां बैठा है और आपको घर भेजकर ही दम लेगा।उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा और पुरानी भर्ती के अंतर्गत सेना भर्ती कराने के लिए सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए । सभा को नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नराणिया, कांग्रेस ब्लॉक युवक अध्यक्ष अजीत सिंह चूंडावत, पार्षद हंसराज कंसारा, पारडी सरपंच हीरालाल गुर्जर, बग्गड़ सरपंच विश्म्भरकृष्ण सिंह चैहान सहित अन्य ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन नेताप्रतिपक्ष नारायण सिंह सोलंकी ने किया। इसके बाद विधायक रावत के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने योजना को वापस लेने की मांग का राष्ट्रपति के नाम देवगढ़ उपखंड अधिकारी चंद्रप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौपा। एहतियात के तौर पर पुलिस उपाधीक्षक भीम राजेन्द्र सिंह, देवगढ़ थानाधिकारी सीआई शैतान सिंह नाथावत, दिवेर थानाधिकारी दिलीप सिंह मय अतिरिक्त जाप्ता के मौजूद रहे ।
ये रहे मौजूद
इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नराणिया, नेताप्रतिपक्ष नारायण सिंह सोलंकी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवर सिंह चूंडावत, कांग्रेस युवक ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सिंह, लसानी सरपंच संघ अध्यक्ष आशूराम मेवाड़ा, पारडी हीरालाल गुर्जर, मदारिया सरपंच अंबालाल, स्वादड़ी सरपंच त्रिलोक सिंह, बग्गड़ सरपंच विश्म्भरकृष्ण सिंह चैहान, सुरेश सिंह बरजाल, पूर्व प्रधान हमीर सिंह, पार्षद हंसराज कंसारा, धर्मेंद्र वेद, ईकबाल मोहम्मद, भगवती देवी, सुरेश रेगर, रशीद मोहम्मद, सेवादल ब्लॉक प्रभारी रामलाल गुर्जर, गोटू गुर्जर, राजू मेवाड़ा, भगवत सिंह चौहान, चंद्रप्रकाश आच्छा, सोहनलाल शर्मा, शशिकांत जोशी, मीना पंवार, किशनलाल सालवी, भगवतीलाल सुथार, जयराम सालवी कालेसरिया, विष्णु मेवाड़ा बाघाना, सुरेश रावत स्वादड़ी, मीना मियाला, जमना सिंह पंवार, संजय नराणिया, दीपक सुखवाल, शांतिलाल बांगड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।