जिले भर में 236 स्थलों पर 42532 योग अभ्यार्थियों ने किया योगाभ्यास
राजसमन्द। आयुर्वेद विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आठवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जे के गार्डन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी, अति जिला कलक्टर रामचरन शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवदयाल मीणा, उपखंड अधिकारी राजसमंद डॉ. दिनेश राय सापेला, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपपुलिस अधीक्षक राजसमंद, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. भूरी लाल सोनी के सानिध्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा श्रीधनवंतरी दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण किया गया तत्पश्चात् योगाभ्यास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें योगाभ्यास प्रोटोकॉल कार्यक्रम 3 चरणों में संपन्न हुआ। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के जगदीश कुमावत एवं योग चिकित्सक डॉ. रामकन्या मेनारिया ने सभी आगंतुक एवं योग लाभार्थियों को योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा योग एवं स्वस्थ जीवन शैली के पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजसमन्द विधायक द्वारा योग संकल्प शपथ दिलाई गई।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में प्रमुख 10 स्थानों पर, ब्लॉक स्तर पर 16 स्थानों पर, ग्राम पंचायत स्तर पर 210 स्थानों पर योग करवाया गया जिसमें कुल 236 स्थलों पर 42532 योग अभ्यार्थियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आयुर्वेद विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ रिजर्व पुलिस लाइन के जवान और नेहरू युवा केंद्र के प्रतिभागियों ने भी अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम एवं मंच संचालन डॉ. विनोद शर्मा ने किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमन्द अनंत भंडारी के निर्देशानुसार एवं आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार अध्यक्ष महोदय तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर, नाथद्वारा में योग एवं मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में अध्यक्ष के अलावा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजि0 नाथद्वारा मनोज सिंघारिया, योग प्रशिक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, अधिवक्ता हेमांक वैष्णव, वरिष्ठ शिक्षिक दिलीप वैष्णव, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अनिता वैष्णव, न्यायिक कर्मचारीगण इन्द्रलाल मीणा,मनीष जोशी, विजय अग्रवाल, सत्यवीर सिंह, वैभव मिश्रा, किशोर सनाढ्य, भोमाराम भाकर, राधेश्याम गाडरी, धर्मेन्द्र लाठा, दानाराम मीणा, गोविन्द सहित अधिवक्तागण श्री विजय गोरवा, चन्द्रशेखर सनाढ्य, पंकज गुर्जर, अभिषेक सोनी आदि ने उपस्थित रहकर योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय लक्ष्मीकांत वैष्णव ने योग दिवस की सभी को बधाई देते हुए बताया कि योग से व्यक्ति प्रसन्न रहता है और एक प्रसन्न व्यक्ति से ही राष्ट्र का विकास होता है। इसलिए योग परम आवश्यक है। योग के द्वारा ही विचारों का परिष्कार होता है, जिससे आम व्यक्ति भी स्वामी विवेकानन्द, स्वामी दयानन्द सरस्वती आदि कुछ भी बन सकता है और भारत को पुनः वेदों और हमारी प्राचीन संस्कृति की ओर ले जाया जा सकता है। वर्तमान समय में कोविड-19 के कारण जिस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई है, उसमें भी योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमें दवाओं के साथ-साथ, योग की भी साधना करनी चाहिए जिससे न केवल हमारा शरीर बल्कि मन भी स्वस्थ रहे। अष्टांग योग की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रातःकाल जल्दी उठकर थोड़ी देर के लिए ही सही पर योग और मेडिटेशन करना चाहिए। महर्षि पतंजली रचित ‘‘योगः चित्त-वृति निरोधः’’ का उदाहरण देकर बताया कि योग का अर्थ है समाधि अर्थात् चित्त की वृत्तियों का निरोध करना ही योग है।
शिविर में योग प्रशिक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने विभिन्न प्रकार के योगासनों का प्रशिक्षण करवाया एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया।
आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस खमनोर के रक्ततलाई में उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रातःकाल वीरभूमि रक्ततलाई में स्थानीय कर्मचारियों व लोगों को नाथद्वारा से आये आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक आलोक सनाढय ने योगाभ्यास कराया। इस दौरान नन्हें बालक बालिकाओं के साथ युवा एवं आमजन उपस्थित रहे। योगाभ्यास के दौरान पंचायत समिति सदस्य तनसुख सोनी,पूर्व सरपंच शांतिलाल कागरेचा,बसंती लाल लोढ़ा, संदीप श्रीमाली,राजेन्द्र माली आदि उपस्थित रहे।