किसानों की बढे आमदनी , आर्थिक रूप से बने समृद्व
नाथद्वारा विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि आमजन व कृषकों की आय व उनका कद बढे और वे आर्थिक रूप से समृद्व व सम्पन्न बने ताकि उनके जीवन में कोई तकलीफ ना आये।
डॉ जोशी मंगलवार को जिले के देलवाडा के ग्राम कालीवास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जनजाति श्रेणी के लघु व सीमान्त किसानों को कृषि विभाग की ओर से निः शुल्क संकर मक्का बीज किट के वितरण समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेती , डेयरी उद्योग, पशुपालन के जरिये किसानों की आय में वृद्वि हो सकती है उन्होंने कहा कि आधारभूत ढाचा जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, स्कूल, सड़क पानी , बिजली की जिम्मेदारी मेरी है । उन्होंने ग्रामीणें से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाये जिससे कि बच्चे पढ लिखकर अच्छे नागरिक बन सके और उनका जीवन सफल हो और वे अपने जीवन में आत्मनिर्भर बन सके । उन्होंने कहा कि आज जो बीज वितरण किये जा रहे है उनका उपयोग कर वे लाभान्वित होवे।
इस अवसर पर देलवाडा प्रधान कसनी गमेती, उपप्रधान रामेश्वर लाल ,मांगीलाल,पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस समाजसेवी देवकी नन्दन गुर्जर ने भी समारोह को सम्बोधित किया । कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में आये हुये अतिथियो का स्वागत किया गया और कार्यक्रम में किसानों को प्रतीकात्मक रूप से संकर मक्का का बीज किट वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, कृषि विभाग के उपनिदेशक के सी मेधवंशी , सहायक निदेशक संतोष दुरिया, सहायक निदेशक हार्टीकल्चर नरेन्द्र सिंह आदि अन्य स्थानीय अधिकारी व सरपंच व बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
'शहीदों की चिताओं पर लगेंगे मेले,वतन पर मिटने वालों का बाकि निशां यहीं होगा'.
प्रभु राम के वंशज महाराणा प्रताप द्वारा मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षार्थ लड़े गए हल्दीघाटी युद्ध में शहीद योद्धाओं को 446वीं युद्धतिथि 18 जून को नमन करने सभी देशवासियों को रक्ततलाई में आमंत्रण । pic.twitter.com/t6NXiE4QmJ— Kamal Manav (@KKHospitality) June 14, 2022