खमनोर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के कला संकाय कक्षा 12 में जिला स्तर पर प्रथान स्थान प्राप्त करने वाली कशिश सोनी एवं ब्लॉक खमनोर में दूसरे स्थान पर रही कुलदीपिका कुंवर मोजावत का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने सम्मान किया व उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
मंगलवार दोपहर पंचायत समिति कार्यालय में पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी से दोनों बालिकाओं ने आशीर्वाद लिया। कशिश सोनी ने जब भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने के अपने स्वप्न को जाहिर किया तो उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कौशलेंद्र गोस्वामी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र हेड़ा व महाराणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी विक्रम सिंह चौहान को स्थानीय विद्यालय में एक कक्ष लेंग्वेज लेब की तर्ज पर विकसित करने के दिशा निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कशिश के परिजनों को बधाई देते हुए उच्च शिक्षा के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस दौरान समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर,प्रधान भेरूलाल वीरवाल,जिला परिषद सदस्य कूक सिंह, पूर्व उप प्रधान भंवर सिंह, विकास अधिकारी नीता पारीक सहित अन्य मौजूद रहे।
ग्रामीण संगठनों ने किया सार्वजनिक सम्मान
ख़मनोर की बालिकाओं द्वारा शिक्षा जगत के बेहतर प्रदर्शन करने पर स्थानीय व्यापार मंडल,युवा मंडल,पर्यटन समिति सहित प्रेस क्लब द्वारा भी बस स्टैंड पर सम्मान किया गया।