12वीं कला वर्ग परिणामों में ख़मनोर की कशिश सोनी 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में रही प्रथम,बालिकाओं ने सरकारी विद्यालयों का बढ़ाया सम्मान

कशिश सोनी

राजसमन्द। उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को जारी किये गये कला संकाय वर्ग के परिणामों में ख़मनोर ब्लॉक से कशिश सोनी 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम रही एवं अब तक की प्राप्त सूचना के आधार पर आमेट ब्लॉक के जिलोला से कृष्णा पालीवाल 95.4% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। दोनों छात्राओं ने निजी स्कूलों में ही महंगी शिक्षा को प्राथमिकता देने वाले अभिभावकों की नजर में सरकारी शिक्षण व्यवस्था का सम्मान बढ़ाया है।

कृष्णा पालीवाल

जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा भाणावत ने जानकारी देकर बताया कि कला वर्ग के कुल 9369 परीक्षार्थियों में 4280 प्रथम, 4190 द्वितीय और 589 तृतीय स्थान पर रहते हुए कुल 9059 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए जिससे राजसमन्द जिले का कला वर्ग का कुल परिणाम 96.69 प्रतिशत रहा।
खमनोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कशिश सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता नीतू सोनी, पिता मनोज सोनी व शैक्षणिक प्रभारी विक्रम सिंह चौहान सहित सभी गुरुजनों को दिया। कशिश का लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर राष्ट्र सेवा करना है।

कशिश व कृष्णा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा भाणावत ने इसे राजसमन्द के लिए गौरव का विषय बताया व उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। जिले में खमनोर ब्लॉक की उपलब्धि पर खमनोर पंचायत समिति विकास अधिकारी नीता पारीक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कौशलेंद्र गोस्वामी,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र हेड़ा, प्रिंसिपल सुरेश कुमार वर्मा, शैक्षणिक प्रभारी विक्रम सिंह चौहान सहित अन्य द्वारा कशिश सोनी का कार्यालय परिसर में स्वागत कर पगड़ी पहनाते हुए उपरना ओढ़ा कर मुँह मीठा कराया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


ज्ञात रहे कि ख़मनोर ब्लॉक का विज्ञान व वाणिज्य संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं कला संकाय का परिणाम 96.57 प्रतिशत रहा है। निजी स्कूलों में धन लुटाने वाले सभी अभिभावकों की धारणाओं को बदल जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर उपलब्धि हासिल करने वाली दोनों बालिकाओं को राजसमंद टाइम्स परिवार की तरफ से मंगलमय शुभकामनाएं।