खमनोर । ग्राम पंचायत सेमा में श्री चामुण्डा माताजी (भियाज माताजी) के नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ का तीन दिवसीय आयोजन सोमवार से अनंत स्वामी अवधेश चैतन्य जी महाराज सूरजकुंड धाम,स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज कैलाश टेकरी आश्रम खमनोर एवं ज्वालानाथजी महाराज नीलकंठ महादेव सलोदा के सानिध्यता में आरम्भ होगा।
समस्त क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करते हुए सरपंच संदीप श्रीमाली ने बताया कि सोमवार को भजन संध्या,हवन व देव प्रसादी का आयोजन होगा। मंगलवार को प्रातः 8 बजे से महायज्ञ, सायं 4 बजे गंगा माताजी की कलश यात्रा एवं गंगा प्रसादी एवं रात्रि 8 बजे से गायक कलाकार जगदीश वैष्णव द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। आयोजन के अंतिम दिन 8 जून बुधवार को प्रातः सवा सात बजे से शतचंडी महायज्ञ हवन पूर्णाहूति, ध्वज दण्ड स्थापना, कलश स्थापना पश्चात प्रातः 9 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर स्थानीय धर्मप्रेमियों में हर्ष की लहर है।