नाथद्वारा। गोस्वामी तिलकायत 108 श्री इंद्रदमन महाराज की आज्ञा एवं गो. चि.105 विशाल बावा की प्रेरणा से श्रीजी प्रभु की हवेली में हो रहे निर्माण कार्य एवं श्रीजी प्रभु की विभिन्न गौ शालाओं में गौ माता की सेवा एवं सुखार्थ के लिए हो रहे विभिन्न कार्यों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। प्रमुख रूप से नाथूवास स्थित श्रीजी प्रभु की गौशाला में गौ माता के गौचारण एवं बैठक के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्य शेड निर्माण, फर्श निर्माण कार्यों का महाराज एवं विशाल बावा ने नाथूवास गौशाला एवं उपली ओडन गौशाला के कार्यों का सघन निरीक्षण किया एवं उचित दिशा निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक गौ माता की सेवा में सहजता एवं सरलता हो सके।
इस अवसर पर महाराज श्री द्वारा मंदिर मंडल सदस्यों एवं सीईओ एवं इंजीनियर के साथ मंत्रणा कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए, तत्पश्चात श्रीजी प्रभु के विभिन्न संपदा स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सदस्य सुरेश संघवी, राजू कापड़िया, सीईओ जितेंद्र ओझा, वैष्णव अंजन शाह, समीर भाई, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, ग्वाल महेश गुर्जर, रमू गुर्जर, अशोक गुर्जर, विजय गुर्जर, जमादार अनिल सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, कमल सनाढ्य, कपिल अवस्थी, गोपी वर्मा आदि उपस्थित थे।