बिनोल ग्राम में श्री हनुमान मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लिया भाग
पीएमजीसीवाई में 12.69 करोड़ की सड़कों का किया उद्घाटन 28 लाख के नए काम की घोषणा-
कांग्रेस पर तंज, कहा- जब बाड़ ही खेत को खाने लग जाए तो सुरक्षा की उम्मीद रखना बेमानी
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा की धर्म संगत कार्यों से समाज मे आपसी सौहार्द बढ़ता है और तुष्टिकरण की नीतियों से असंतोष। प्रदेश में जो सांप्रदायिकता की अग्ग लगी है, वो तुष्टिकरण की नीतियों के कारण है। राज्य की कांग्रेस सरकार, भ्रष्टाचार और हिंसा करने वाले को दंड देने में असक्षम में।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि जब बाड़ ही खेत को खाने लग जाए तो सुरक्षा की उम्मीद रखना ही बेमानी है। राज्य सरकार के पाले हुए गुंडे ही जब राज्य की कानून व्यवस्था और अमन चैन को खराब कर रहे हों तो हिंसा को कौन रोक सकता है। यह प्रदेश की जनता का दुर्भाग्य ही है जो उन्हें ऐसी असंवेदनशील सरकार मिली।
विधानसभा राजसमन्द के बिनोल ग्राम में श्री हनुमान मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आना होगा और राम भक्त हनुमान की तरह इस राष्ट्र के लिए सार्थक बनना होगा।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व सांसद दीयाकुमारी ने प्रातः11.30 बजे विधानसभा भीम के कामलीघाट में मेवाड़ भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया।
उसके बाद दोपहर 1 बजे मोहि में और 3.30 बजे बनेडिया में पीएमजीसीवाई सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया।
12.69 करोड़ की सड़कों का किया उद्घाटन 28 लाख के नए काम की घोषणा-
पीएमजीसीवाई सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने गावं-गांव में सड़कों का जाल बिछाया है ताकि आवागमन के साथ ही व्यापार में वृद्धि और रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध हो सके। मोहि से शनि महाराज तक पीएमजीएसवाई में स्वीकृत 8.50 करोड़ की लागत और बनेडिया से पाखंड तक की सड़क लागत राशि 4.19 करोड़ से नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण एवं सांसद मद से तेली मोहल्ला में स्वीकृत सामुदायिक भवन विस्तार का शिलान्यास किया। इसी तरह ग्राम विनोल में सांसद मद से दो सामुदायिक भवन के लिए 13 लाख की घोषणा एवं मोही में विभिन्न कार्यों हेतु 15 लाख की घोषणा की ।
मूर्ति स्थापना एवं मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लिया भाग –
शुक्रवार रात्रि को राजसमंद संसदीय क्षेत्र की नाथद्वारा विधानसभा में निल बावड़ी कुंठवा में आयोजित माँ आशापुरा मूर्ति स्थापना एवं हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। माँ आशापुरा और हनुमानजी के दर्शन कर कार्यक्रम के दौरान आयतों की धूणी के संत संतोष नाथ महाराज का आशीर्वाद लेते हुए देश प्रदेश की खुशहाली और अच्छी बरसात के लिए प्रार्थना की।
इन कार्यक्रमों में कर्नाटक विधानसभा में एमएलसी लहर सिंह सिरोया जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक विधायक दीप्ति माहेश्वरी प्रधान अरविंद सिंह उपप्रधान सुरेश कुमावत मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह उदयलाल अहीर मांगीलाल कुमावत पूर्व चेयरमैन अशोक रांका जयेश शर्मा पार्षद दीपक शर्मा सरपंच अयन जोशी सम्पतनाथ सिंह माधव चौधरी प्रह्लाद जोशी कुलदीप सिंह ताल अजय सोनी नरेश पानेरी महेश प्रताप सिंह चौहान नन्दलाल सिंघवी चतर सिंह राजावत ऋषि राज सिंह चौहान सहित कई कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।