देवगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा श्रीमती पूनम मीणा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवगढ़ के निर्देशानुसार सुबोध शिक्षण संस्थान देवगढ़ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 मई 2022 के सफल आयोजन को लेकर जागरूकता रैली के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया ।
देवगढ़ के सुबोध ज्ञान मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के छात्र छात्राओं व विद्यालय के समस्त स्टाफ गणों ने इस रैली में भाग लिया। जागरुकता रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल टेलर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे।
रैली विद्यालय परिसर से रवाना हुई तथा शास्त्री नगर , तालुका विधिक सेवा समिति, नगर पालिका रोड़, अंबेडकर सर्किल, सोलंकी दरवाजा , नारायण जी का मोहल्ला, माणक चौक, सूरज दरवाजा, खटिकों का मोहल्ला, गुजरी दरवाजा, होते हुए पुन: विद्यालय परिसर पहुंची। रैली के दौरान विद्यार्थियों के साथ अध्यापक गणों ने राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संदेश दिया कि लोक अदालत के माध्यम से वैवाहिक व पारिवारिक मामले, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम प्रकरण, दीवानी प्रकरण, श्रम एवं औद्योगिक विवाद, पेंशन मामले, बैंक वसूली प्रकरण के साथ सभी राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, विवाद पूर्व प्रकरण दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारान की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इसके साथ अनिवार्य शिक्षा के अधिकार एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम के बारे में आमजन को जागरुक किया। साथ ही रालसा की ओर से चलाए जा रहे जल संरक्षण अभियान से अवगत करवाया। रैली के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने के लिए जागरुक किया तथा आपसी राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण करवाने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु भीम में निकली जागरूकता रैली