राजसमंद @Rajsamandtimes। महाप्रभु श्रीमद्वल्लभाचार्यजी के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में मन्दिर मण्डल के पुष्टिमार्गीय प्रचार प्रकोष्ठ द्वारा महाप्रभुजी एवं पुष्टिमार्ग से संबंधित विषयवस्तु पर चित्रांकन, भजन-संगीत, हवेली संगीत, प्रवचन, आलेख-वाचन और गोपीकृष्ण-नृत्य की छः दिवसीय प्रतियोगिताओं का अभिनव आयोजन किया जा रहा है।
पुष्टि प्रसार अधिकारी दयाशंकर पालीवाल ने बताया कि ये प्रतियोगिताएॅ चार स्तर पर आयोजित होंगी। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिये, वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक), महाविद्यालय एवं विश्व-विद्यालय स्तर तथा अन्य शैक्षणेत्तर आम नागरिकों के लिये होंगी। इन प्रतियोगिताओं में नगर तथा बाहर के सभी वर्ग के प्रतियोगियों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। पालीवाल ने बताया कि रविवार 17 अप्रेल, 2022 को चित्राकंन, 18 अप्रेल को भजन-संगीत, 19 अप्रेल को हवेली-संगीत, 20 अप्रेल को प्रवचन, 21 अप्रेल को आलेख-वाचन तथा शुक्रवार 22 अप्रेल को गोपीकृष्ण-नृत्य प्रतियोगिता होगी जिसका आयोजन प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से श्रीवल्लभ विलास, दिल्ली बाजार, नाथद्वारा के भूतल भवन पर रखा गया है।
प्रतियोगिताओं में सफल प्रतियोगियों को मन्दिर मण्डल द्वारा प्रशस्ति-पत्र और आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे तथा प्रधान पीठाधीश्वर तिलकायत राकेश महाराजश्री द्वारा सम्मानित किया जावेगा।