नाथद्वारा। अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द अनन्त भण्डारी के निर्देशानुसार दिनांक 30 मार्च से 1अप्रेल 2022 तक 3 दिन के लिए मोबाईल वैन द्वारा नाथद्वारा न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता हेतु भ्रमण कर जानकारी प्रदान की जाएगी।
इसी क्रम में 30 मार्च को नाथद्वारा मुख्यालय से अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा मोबाइल वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
मोबाइल वाहन द्वारा 30 मार्च 2022 को उपली ओडन, टांटोल, उनवास, खमनौर, सेमल, केसुली, करोली, नेगड़िया, बिलोता कालिवास, देलवाड़ा में, 31 मार्च को बागोल, धांयला, कुंठवा, सिसोदा, सायों का खेड़ा, झालों की मदार, गांवगुड़ा, भैसाकमेड़, कोशीवाड़ा, सेमा, मोलेला में एवं 1 अप्रेल को उठारड़ा, मण्डियाना, उथनोल, सालोर, पाखण्ड, बिजनोल, कोठारिया, गुंजोल आदि स्थानो पर जाकर विधिक साक्षरता शिविर लगाकर आमजन को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
मोबाईल वैन के साथ पैरालिगल वाॅलेन्टियर भावेश जोशी द्वारा ग्राम पंचायतों एवं गांवों में जाकर आमजन को कन्या भ्रूण हत्या अधिनियम, मध्यस्थता के द्वारा मामलों का शीघ्र निस्तारण, विधिक सहायता से संबंधित जानकारी एवं लोक अदालत, मिडियेशन, बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं, प्लास्टिक का उपयोग रोकने आदि विषयों से संबंधित पेम्पलेटस् वितरित कर आम जनता को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी के साथ अध्यक्ष बार एसोसिशन नाथद्वारा फतेहलाल बोहरा, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वार सत्य प्रकाश त्रिपाठी, बार एसोसिएशन नाथद्वारा के अधिवक्तागण पूर्णाशंकर पालीवाल, सुरेश चन्द्र श्रीमाली, अशोक सनाढ़य, संतोष सनाढय, पंकज गुर्जर, नन्दलाल रेगर, सुरेश खटीक सहित अन्य अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।