सांसद दीया ने ब्यावर में सुनी पीएम के मन की बात-
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राज्य सरकार किसान विरोधी है। जिसने न तो किसानों के कर्ज माफ किये और न हीं बिजली बिलों में राहत दी। सरकार ने कोयला भंडार में सेंध लगाते हुए अपने हाथ काले किये हैं। कुप्रबंधन के कारण कोयला समाप्त हो गया है और इसी कारण आने वाले समय में राज्य सरकार बिजली के बिलों में भी झटका देने वाली है। किसान विरोधी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
खमनोर स्थित रूपणमाता मंदिर वाड़ी में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं लाई है। क्षेत्र में चैत्री गुलाब की खेती के लिए सामूहिक और संगठित रूप से आगे बढ़ेंगे तो सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ सब्सिडी भी मिल पाएगी। स्टार्टअप के माध्यम से भी गुलाब के बने प्रोस्क्ट्स को आगे बढ़ाया ज सकता है।
विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति में की शिरकत-
विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि ब्रह्म समाज हमारी संस्कृति और संस्कारों के मार्गदर्शक रहे हैं।
हमारे ऋषि-मुनि, साधु-संतों और आचार्यों ने शिक्षा, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में प्रेरणादाई योगदान दिया है। विप्र फाउंडेशन समाज का मजबूत और विशाल संगठन है जो कि देश और विदेश में भी समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। यह महिलाओं के सशक्तिकरण ,बच्चों की शिक्षा, छात्रावासों का निर्माण करवाना,पशु पक्षियों की सुरक्षा, गौ सेवा, सामूहिक विवाह और समाज के उत्थान के साथ अन्य कोई भी गतिविधियां हो सभी में बढ़ चढ़कर भाग लिया है।
सांसद दीया ने ब्यावर में सुनी पीएम मोदी के मन की बात-
सांसद दीयाकुमारी ने अजमेर देहात जिला संगठन पदाधिकारियों के साथ ब्यावर में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके बाद एक दिवसीय दौरे पर राजसमन्द पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने दोपहर में बी एन गर्ल्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।