राजसमन्द में 26 नागौर में 42 पाली में 36 अजमेर में 34 वेलनेस सेन्टर हुए स्वीकृत
पूरे राजस्थान में 1000 सेंटर स्वीकृति पर मोदी सरकार का जताया आभार
बुटाटी धाम और जैतारण में भी आयुष वैलनेस सेंटर खोलने की रखी मांग
राजसमन्द। लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में आयुष वैलनेस सेंटर के साथ राजसमंद में 100 बेड का आयुष चिकित्सालय स्थापित करने की मांग रखी।
प्रश्नकाल के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने का कार्य महबूती से आगे बढ़ रहा है, पिछले सात वर्षों में देश में आयुर्वेद और योग पर विशेष ध्यान दिया गया है।
मांग और प्रश्न के जवाब में आयुष राज्य मंत्री ने लोगो की सेहत अच्छी रहे इसकी चिंता करने पर सांसद दीया का धन्यवाद करते हुए कहा कि राजस्थान में 1000 आयुष सेंटर्स की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनमें राजसमंद जिले में 26, नागौर में 42, पाली में 36, अजमेर में 34 सेंटर स्वीकृत किये गए है।
सांसद दीया ने क्षेत्र को दी गई सौगात के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री एम महेन्द्रभाई का आभार व्यक्त करते हुए बुटाटी धाम और जैतारण में भी आयुष वैलनेस सेंटर खोलने की मांग रखी जिस पर आयुष राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कार्य योजना बनाकर भेजें तो आगे की कार्यवाही में बुटाटी धाम और जैतारण में भी आयुष वेलनेस सेंटर खोले जा सकते हैं।
सांसद दीया की मांग पर पूरे राजस्थान में स्वीकृत हुए 1000 वेलनेस सेंटर-
विदित रहे कि पिछले दिनों ही केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री एम.महेन्द्रभाई के नाथद्वारा आगमन के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने संसदीय क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान में वेलनेस सेंटर खोले जाने की मांग रखी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए राजसमन्द में 26, नागौर में 42, पाली में 36, अजमेर में 34 सेंटर सहित हुए पूरे राजस्थान में 1000 सेंटर स्वीकृत किये गए हैं।