सेमा में कलस्टर कार्यशाला का द्वितीय दिवस
राजसमंद टाइम्स @सेमा । कस्बे में स्थित कलस्टर विद्यालय राउमावि सेमा में शनिवार को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयों में कक्षा पहली से पाँचवी तक अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को सीसीई व एसआईक्यूई आधारित हिन्दी व पर्यावरण विषय में विद्यार्थियों को गुणवत्ता पुर्ण शिक्षण कार्य करवाने के उद्देश्य से दक्ष प्रशिक्षक गोविन्दसिंह चौहान व भरत कुमावत द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता प्रथम सहायक अशोक कुमार खत्री ने की। सर्व प्रथम केआरपी चौहान ने प्रार्थना सत्र से कार्यशाला का शुभारंभ किया। तत्पश्चात परिचय सत्र में सभी शिक्षक संभागियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं व्याख्याता हरिराम ने बताया कि कार्यशाला में कलस्टर केचमेंट क्षेत्र के सेमा, बड़ा भाणुजा, मचीन्द व सलोदा पीईईओ अधिनस्थ के राप्रावि, उच्च प्राथमिक, मावि व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत हिन्दी व पर्यावरण विषय पढ़ाने वाले विषयाध्यापकों को मास्टर ट्रेनर ने शिक्षण कार्य को सहज, सरल एवं सुगम बनाने के विभिन्न गुर बताएं गये। केआरपी कुमावत ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण को चार सत्रों में आयोजित किया गया। जिसमें चार पंचायत क्षेत्र के 30 विषयाध्यापकों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालयों में सीसीई व एसआईक्युई आधारित पोर्टफोलियो, चेक लिस्ट, वर्कबूक, कार्य पत्रक, पाठ योजना डायरी, आंकलन डायरी के साथ गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य आदि अभिलेखों में विभागीय निर्देशानुसार रेकॉर्ड संधारण के बारे में बारिकी से जानकारियां प्रदान की गई।
चतुर्थ एवं अंतिम सत्र में खुली चर्चा में शिक्षकों को प्रश्नोत्तरी विधियों से उनकी जिज्ञासाओं को दक्ष प्रशिक्षकों ने काफी हद तक शांत किया।
सीबीईओ ने किया कार्यशाला का निरीक्षण
एक दिवसीय विषय वस्तु आधारित कलस्टर कार्यशाला के समापन के अवसर पर खमनोर मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कौशलेन्द्र गिरि गोस्वामी ने आकस्मिक निरीक्षण कर शिविर संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। व सभी शिक्षक संभागियों को कक्षा कक्ष में आनंददायी व गुणवत्ता युक्त शिक्षण कार्य करने हैतु मोटीवेशन भी प्रदान किया।