सवाईमाधोपुर में किया जनसभाओं को सम्बोधित
जिपस और पंचायत चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील
जगह जगह हुए स्वागत सत्कार से अभिभूत हुई दीयाकुमारी
राजसमंद। सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी के जिला परिषद और पंचायत चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र सवाईमाधोपुर पहुंचने पर जगह जगह स्वागत करते हुए आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभिनन्दन किया।
सवाईमाधोपुर के बांसडा, बौंली, खिरणी, भाड़ोती, मलारना चौड़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है और राजस्थान का दुर्भाग्य है कि यहां पर कांग्रेस का शासन है जिसने पिछले तीन वर्षों में सिर्फ जंगलराज की परिभाषा को ही चित्रित किया है।
हत्या और बलात्कार में प्रदेश का नाम कलंकित करने वाली कांग्रेस ने सिर्फ कोरी बयानबाजी की है। न जनता के काम किये न विकास के रास्ते खोले हैं। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार की आलोचना करने में अव्वल रहने वाली कांग्रेस सरकार बाकी सभी मोर्चों पर फिसड्डी साबित हुई है। इस पंचायत चुनाव में कांग्रेस के तोते उड़ने वाले हैं। वहीं आम जनता भाजपा की जीत का झंडा बुलंद करने वाली है।
सांसद दीया ने इसके बाद वसुन्धरा चौक मलारना डूंगर,ओलवाड़ा, कुण्डेरा, शेरपुर-खिलचीपुर में भी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही।
प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में भाजपा जिलाध्यक्ष भरत लाल मथुरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व जिला महामंत्री राजेश गोयल, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनमोल तोमर, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरि बाबू, जिला परिषद और पंचायत के सभी वार्ड प्रत्याशी, देवेंद्र राठौड़, अरविंद, ओमप्रकाश ड़ागोरिया, पंचायत चुनाव सहसंयोजक हनुमत दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष भवानी मीणा आदि उपस्थित थे।
वहीं पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र राठौड़ पूर्व भाजपा प्रत्याशी आशा मीणा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज बेरवा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौधरी कन्हैया लाल सैनी पार्षद रितेश भारद्वाज पूर्व मंडल अध्यक्ष बोली हनुमत दीक्षित रामअवतार मीणा पूर्व पार्षद अलका शर्मा शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर चंदन सिंह नरूका एडवोकेट हरिकेश मीणा जगमाल नरूका, चंद्रवीर, पूर्व जिलाध्यक्ष अनमोल तोमर आईटी सेल संयोजक ओम सुवालका पंचायत समिति निवर्तमान प्रधान सूरजमल बेरवा आदि कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया