प्रभारी मंत्री समीक्षा बैठक आयोजित
बालिकाओं को स्कूटी वितरण, किया पौधरोपण
राजसमन्द। जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने विभागों की योजनाओं के बकाया कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें और अपने विभाग की योजनाओं की सूचनाओं के साथ अपडेट रहें। उन्होंने आमजन से जुड़ी योजनाओं जिनमें सीधा लाभ आमजन को मिलता है, उसमे त्वरित कार्य करें, जिससे आमजन को लाभ मिल सके।
प्रभारी मंत्री शनिवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 के समसामयिक हालातों के संबंध में आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कुुशल कुमार कोठारी ने प्रभारी मंत्री आंजना को जिले मेंं चल रही योजनाओं की जानकारी दी।
विभागीय कार्यों व योजनाओं की समीक्षा कर बकाया कार्यों को पूरा करने के निर्देश
इस अवसर पर मंत्री ने जिला परिषद में चल रही ग्रामीण विकास की योजनाओं पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन आदि व सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी विभाग, जलदाय विभाग, जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन व सार्वजनिक निर्माण विभाग के बकाया व प्रगतिरत कार्यों, बिजली विभाग, मनरेगा, मुख्यमंत्री बजट घोषणा आदि की जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देश दिए कि प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें व डीएफएफटी के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने गर्मी में पेयजल वितरण स्थिति, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना व टीकाकरण की वर्तमान स्थिति, रसद में खाद्यान्न वितरण, सहकारिता विभाग की योजनाओं, पुलिस विभाग के कार्यों, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की नई योजनाओं, मुख्यमंत्री की कोरोना में मृत्यु होने वालों की आर्थिक लाभ वाली योजनाओं, शिक्षा विभाग की स्माईल योजना व वन विभाग की घर घर औषधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी तथा माईनिंग विभाग के कार्य व अन्य विभागों के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने अपने विभाग की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक के एजेन्डा को रखा।
स्कूटी वितरण व पौधा रोपण
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जनजातिय क्षेत्र विकास विभाग की माडा योजना के अन्तर्गत चार स्कूटीयों का वितरण तथा जिला कलक्टर कार्यालय में पोैधारोपण किया गया।
नगर परिषद में दिखायी हरी झंडी
प्रभारी मंत्री आंजना ने नगर परिषद में जिले में सफाई एवं सीवरेज ठोस कचरा प्रबंधन के लिए उपकरण व मशीन को हरी झंडी दिखायी।
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि राज्य की नगर निकायों में सफाई व सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार स्तर पर दर अनुबंध कर विभाग द्वारा ट्रक माउंटेन जेटिंग मशीन (57,21,200 रुपये), ट्रक माउंटेन कॉम्पेक्टर मशीन (क्षमता 14 सीयूएम) (33,39,400 रुपये) नगर परिषद को आवंटित किए गए हैं।.नगर परिषद द्वारा गीला और सूखा कचरा घर-घर से संग्रहण करने के लिए 2 कंपाडमेंट के 7 आटो टिप्पर (48,32,100 रुपये) क्रय किए गए हैं। कुल राशि 1,38,92,700 रुपये है।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजसमंद सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. दिनेश राय सापेला, महिला बाल विकास के उपनिदेशक नंदलाल मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उद्योेग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर, पीडब्ल्यूडी, बिजली, जल विभाग, खनन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी के निदेशक हिम्मतमल कीर, अल्पसंख्यक अधिकारी गोपाल जीनगर, जिला कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, श्रम अधिकारी प्रदीप यादव सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।