राजसमन्द। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी ने शनिवार को नाथद्वारा नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में भाग लिया। नगर पालिका कार्यालय सभागार भवन में विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक के विशिष्ट आतिथ्य में यह बैठक आयोजित की गयी । बैठक में उन्होंने नाथद्वारा नगर में प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की और सुझाव रखे। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी ने शहर के विकास का विजन रख कहा कि हम सभी प्रयास करके नाथद्वारा को और अधिक आधुनिक, विकसित व माडल शहर बनाये जिससे कि यहां आने वाला व्यक्ति इसे एक आदर्श शहर के रूप में याद रखें।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नगर में रूडिप के माध्यम से स्वीकृत विकास कार्य, जिनकी कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी हैं जिनमें एसटीपी प्लान्ट का नवीनीकरण एवं निर्माण कार्य,एनएच 8 से कोठारिया बाईपास रोड निर्माण कार्य , एनएच 8 से नाथूवास गौशाला लिंक रोड निर्माण कार्य, नाथद्वारा में पेयजल पाईपलाईन नवीनीकरण एवं पेयजल सप्लाई कार्य 24 घंटे आदि पर चर्चा की ।यह सभी कार्य की सैद्धान्तिक तौर पर रूडिप द्वारा स्वीकृति दे दी गयी हैं जिसके लिये विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया ।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर , उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल , पालिका आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा, पाषर्द,जनप्रतिनिधियों सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी व जिला प्रभारी मंत्री आंजना ने मुरारी बापू कथा में लिया आर्शीवाद
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी व जिला प्रभारी मंत्री आंजना ने मिराज समूह द्वारा राबचा नाथद्वारा में आयोजित हो रही मुरारी बापू की रामकथा में भेंट कर उनका आर्शीवाद लिया । इस अवसर पर वे वहां कथा स्थल पर भी रूके।