राज्य सरकार के राहत कदम ऊंट के मुंह में जीरे के समान- सांसद दीयाकुमारी

जैतारण और ब्यावर विधानसभा का दौरा

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की जैतारण और ब्यावर विधानसभा का दौरा करते हुए जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया।

जैतारण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत निमाज, चावण्डिया और गर्निया में विधायक कोष से स्वीकृत विकास कार्यों का श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में विफल साबित हुई है, कांग्रेस बाते जरूर विकास करती है पर कहीं पर भी विकास नजर नहीं आता। कोरोना काल हो या बिजली के दाम, राज्य सरकार ने जनता के हित में जो भी राहत के कदम उठाए हैं, वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।

इससे पूर्व सांसद और विधायक ने जैतारण विधानसभा क्षेत्र के मकरमंडी माताजी मंदिर में दर्शन लाभ प्राप्त किए एवं मंदिर परिसर में उपस्थित नागरिकों के साथ वृक्षारोपण किया। मंदिर समिति के सदस्यों एवं उपस्थित नागरिकों ने भावभीना स्वागत किया। वहीं ग्राम पंचायत गर्निया में ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा और लोकनृत्य के साथ सांसद का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, पीसीबी चेयरमैन पुष्पेंद्र सिंह कुड़की, सोहनराम महाराज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमावत, जिला महामंत्री संपत सिंह, जैतारण प्रधान मेघाराम, उप प्रधान पप्पूराम, बर मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह, नीमच मंडल अध्यक्ष चंपालाल, जिला परिषद सदस्य श्रीमती आशा कुमावत, सरपंच श्रीमती दिव्या, युवा मोर्चा प्रदेश सह प्रभारी मानवर्धन सिंह कुड़की, पंचायत समिति सदस्य सुश्री सोनू खांडपा, श्रीमती सोहनी देवी, गौशाला समिति अध्यक्ष बंशीलाल कुमावत जी, ठा. भागीरथ सिंह, भामाशाह प्रकाश रांका आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण भी किया गया। बाद में ब्यावर विधानसभा की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा, ग्राम पंचायत गणेशपुरा और ग्राम पंचायत गोहाना में जन संवाद कर लोगो की समस्याओं को जाना।

 

सांसद दीयाकुमारी 10 व 11 जुलाई को राजसमन्द में

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी 10 व 11 जुलाई को राजसमन्द जिले के दौरे पर रहेगी। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे भारत विकास परिषद द्वारा आर.के.जिला अस्पताल में निर्मित आपागकालीन वार्ड का शुभारंभ करेगी। 11.15 बजे कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुखार में, 12:15 बजे ग्राम पंचायत थुरावड़ में, दोपहर 01:15 बजे ग्राम पंचायत मोरचा में जनसुनवाई कार्यक्रम में, 02:15 बजे नाथद्वारा विधानसभा की ग्राम पंचायत सलोदा मे, 03:15 बजे ग्राम पंचायत सगरून में, 04:15 बजे ग्राम पंचायत करौली में जनसुनवाई कार्यक्रम में तथा 05:15 बजे आदेश गौशाला नाथद्वारा में मुरारी बापू कथा कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।