विधानसभा अध्यक्ष ने किया रेलमगरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल का दौरा
– विकास कार्यों के किये शिलान्यास ,धनेरिया में नया स्कूल बनाने की घोषणा
बनेडिया, चराणा , धनेरिया , गवारडी , मेहन्दुरिया आदि का किया दौरा – लोगों से मुलाकात कर समस्याओं का किया निराकरण
राजसमन्द । विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी ने कहा कि क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र में सर्वांगीण विकास कार्य करना मेरी जिम्मेदारी है और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना और कोरोना से सावधान व सतर्क रहना आपका दायित्व है।
डाॅ जोशी ने गुरूवार को जिले के रेलमगरा क्षे़त्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों का दौरा किया और शिलान्यास की झडी लगाते हुये रेलमगरा को कई सौगातें दी। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी ने विभिन्न विकास कार्याे का शिलान्यास कर जन समस्याओं को सुना व निराकरण का रोडमैप भी बताया । विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी जिले के रेलमगरा के ग्राम पंचायत धनेरिया में धनेरिया गढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आज वहां डीएमएफटी फंड से नए स्कूल भवन निर्माण कराने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व बच्चों को आगे बढ़ाने, टीकाकरण करवाने में कोरोना से सतर्क रहने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि अगर परिवारजन पढ़े लिखे होंगे तो ही बच्चे पढ़े लिखे होंगे। कोरोना के समय में आजकल मोबाइल से अध्ययन का कार्य हो रहा है तो मोबाइल के अपने गुण और अवगुण है इस इंटरनेट क्रांति का सही रूप से उपयोग हो, जिससे ही समाज और देश प्रदेश में सकारात्मक माहौल बन सके। जिससे कि सभी आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्व हूं जो कहा है वो पूरा होगा।
बनेडिया में स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण , दिये निर्देश
रेलमगरा तहसील का यह दौरा क्षेत्र के अंतिम अंतिम छोर के बनेडिया गांव से शुरू किया। बनेड़िया में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल स्टाॅफ को निर्देश दिए कि चिरंजीवी योजना से आमजन को लाभान्वित कराने एवं इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित करें। इसके साथ ही वहां चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित अन्य प्रस्तावित कामों की जानकारी ली।
चराणा में विधायक मद से खुला बरामदा निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया
इसके बाद चराणा विधायक मद से ग्राम में लगभग दस लाख रूपये की अनुमानित राशि स्वीकृत खुला बरामदा निर्माण रेगर बस्ती व माताजी के पास भील बस्ती व सामुदायिक भवन विस्तार कार्य कार्यों का किया शिलान्यास। इस अवसर पर उन्होंने कहां की चराणा ग्राम में शुद्ध पेयजल फ्लोराइड मुक्त पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है और इसके स्थाई समाधान में लगभग 1 साल और तात्कालिक समाधान के लिये ट्यूबवेल पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर आमजन से अपील की कि वे वैक्सीन लगवाये , कोरोना से सावधान रहने के लिये भी आमजन को प्रेरित किया। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कि जब तक वयस्क ना हो तब तक उनकी शादी ना करें।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहीर रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, उपप्रधान कमलेश चैधरी , शेखर कुमार, माधुलाल जाट खटूकड़ा,, शांतिलाल प्रजापत, मोहनलाल गाडरी, सरपंच रोमिला आदि उपस्थित थे।
गवारडी में 25 लाख रूपये की लागत से पुस्तकालय, खेलकूद तथा व्यायाम की सुविधाओं कार्याे का शिलान्यास
ग्वारडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में में पुस्तकालय, खेलकूद तथा व्यायाम की सुविधाओं की अनुमानित 25 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नंदसमन्द के नाम से यहां पानी लाने का काम किया जाएगा। सबसे पहले पानी का काम होगा। जिससे कि यहां काश्तकारों को लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रा में शिक्षा को बढ़ावा, चिकित्सा कोरोना वैक्सीनेशन करवाने सावधानी सतर्कता रखने के लिए कहा।
मेहन्दुरिया में अनुमानित 47.28 लाख रुपये की लागत के मिनी खेल स्टेडियम में कार्य का तथा यहीं पर हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। मेहन्दूरियां में अनुमानित 47.28 लाख रुपये की लागत के मिनी खेल स्टेडियम में कार्य का तथा यहीं पर हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी ने इन कार्यों का किया लोकार्पण
अनुमानित 34.78 लाख रुपए की लागत के मिनी खेल स्टेडियम राजपुरा का लोकार्पण किया । अनुमानित 20 लाख रुपए की लागत के सांसेरा बांध की दीवार के निर्माणाधीन कार्य का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, उपप्रधान कमलेश चैधरी , अन्य जनप्रतिनिधिगण, उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर , विकास अधिकारी बीएल विश्नोई , सभी विभागों के अधिकारी, शेखर कुमार, अशोक त्रिपाठी व स्थानीय लोग सभी जगह मौजूद थे।