राजसमन्द। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत दिनांक 6 जुलाई को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला जिला परिषद राजसमंद द्वारा पंचायत समिति खमनोर में विजिट की गई ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन अंतर्गत किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया एवं बनास नदी के पास बन रहे सोख्ता गड्ढा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश जेटीए को प्रदान किए साथ ही ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को अपनी ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि वे आगामी 1 माह में अपनी ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत मोलेला की विजिट के दौरान पाया गया की डीपीआर में लिए गए कार्यों के विरुद्ध अभी तक एक भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है इस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा गंभीर नाराजगी प्रकट की गई एवं शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश प्रदान किए ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि हाल ही में मेरे द्वारा इस पंचायत में ज्वाइन किया गया है एवं में आगामी एक माह में ग्राम पंचायत को ऑडिएफ प्लस करवाने का प्रयास करूंगा इसके बाद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत खमनोर में विजिट की गई एवं वहां पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय मॉडल आईइसी शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण नाना लाल सालवी, विकास अधिकारी खमनोर नीता पारीक, खंड समन्वयक दलपत सिंह, ऑपरेटर कपिल, एवं जेटीए यज्ञ दत्त श्रीमाली तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे