नाथद्वारा ।नाथद्वारा नगर के नया मोहल्ला स्थित मदरसा में मंगलवार को अक्षयपात्र फाउंडेशन द्वारा हैप्पीनेस कीट का वितरण किया गया । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व मनोनीत पार्षद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित वितरण समारोह में मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को किट का वितरण किया गया ।
इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की ओर मदरसा के बच्चों से किट में दी जा रही स्वास्थ्य व स्वच्छता सम्बन्धी सामग्रियों को उपयोग करने की सलाह दी, उन्होंने बच्चों से अच्छा खाने और अच्छे से पढ़ने की बात कही ।
वहीं अक्षयपात्र संस्था के प्रबंधक राहुल कुमार झा ने बताया कि हैप्पीनेस किट में कच्चे खाद्य सामग्री, स्टेशनरी से संबंधित वस्तुओं तथा निजी स्वच्छता से संबंधित वस्तुओं का समावेश किया गया है, संस्था द्वारा अभी तक क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में 32793 हैप्पीनेस कीटों का वितरण किया जा चुका है ओर आज मनोनीत पार्षद व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की अनुशंसा पर मदरसे के बच्चों को किट का वितरण किया जा रहा है ।वितरण कार्यक्रम के बाद मनोनीत पार्षद आरिफ कुरेशी ने सभी अतिथियों व अक्षयपात्र फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया ओर अक्षयपात्र द्वारा किए गए सेवा कार्यों की तारीफ करते हुए आगे भी ऐसे ही मदद करते रहने की अपील की ।
इस दौरान मदरसा छिपा के सेकेट्री गनी मोहम्मद, मौलाना, अल्पसंख्यक अधिकारी गोपाल जीनगर, सीताराम मीना, अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रबंधक राहुल कुमार झा, प्रतिनिधि मुकेश बैरवा, रवि चारण, आदि उपस्थित रहे ।