राजसमंद। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ख़मनोर में कोविड केअर सेंटर के ऑक्सीजन बेड पर 29 मई से भर्ती एक महिला ने अपने आत्मविश्वास से योग दिवस पर कोरोना से जंग जीत ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती कमला बाई पत्नी किशन लाल उम्र 64 वर्ष निवासी समीचा को ऑक्सीजन लेवल की कमी तथा सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 मई को डॉ. मस्त राम मीणा की देखरेख व उपचार में भर्ती कराया गया था। उपचार पश्चात कमला बाई के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर कर उन्हें 21 जून को डिस्चार्ज किया गया।
कमला बाई के पति किशन लाल ने बताया कि ख़मनोर हॉस्पिटल में घर जैसा माहौल मिला तथा यहां के डॉक्टर्स व स्टॉफ का पूरा सहयोग रहा। किशन लाल ने डॉक्टर्स व स्टॉफ को धन्यवाद अर्पित किया।
कोविड केयर सेंटर के वार्ड इंचार्ज मेल नर्स द्वितीय सद्दीक ताजक के सुपविजन व कोविड वार्ड पर कार्यरत स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कमला बाई को डिस्चार्ज करने पर चिकित्सा अधिकारी मस्त राम मीणा के निर्देशानुसार कोविड वार्ड पर कार्यरत स्टॉफ श्रीमती नानी गाडरी व पिंकी जेवरिया ने कमला बाई को माला पहनाकर, इकलाई ओढ़ाकर व स्टॉफ के द्वारा पुष्प वर्षा कर घर के लिए विदा किया।
इस अवसर पर डॉ. प्रफुल्ल कुमार, हितेश पुरोहित, नन्द लाल भील, मुकुट बिहारी, राकेश पालीवाल, चेतन दूरिया, ओम प्रकाश मीणा, नरेंद्र हरिजन सहित समस्त स्टॉफ मौजूद था।