अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लिया पार्टी कार्यक्रम में भाग
शहर में आयोजित वेक्सिनेशन शिविर का किया निरीक्षण
राजसमन्द। जिले के दौरे पर पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेकर शहर में चल रहे वेक्सिनेशन शिविर का निरीक्षण किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोलते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि योग ईश्वर से साक्षात्कार की महत्वपूर्ण सीढ़ी है, जहां सिर्फ आनन्द की अनुभूति है। योग जीवन का दर्शन है, जो मनुष्य को उसकी आत्मा से सम्बद्ध करता है।
विभिन्न मुद्राओं में योग करने के बाद सांसद ने कहा कि योग-प्राणायाम के माध्यम से हम सकारात्मक ऊर्जा के साथ आध्यात्म की और बढ़ सकते है। हम सभी, योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ रहें। यह निरोगी बनने का एक बेहतर उपाय है।
महिला मोर्चा ने कार्यक्रम को वाटिका में, तो भाजपा ने पार्टी कार्यालय में योग दिवस को मनाया।
शहर में आयोजित वेक्सिनेशन शिविर का किया निरीक्षण-
सांसद दीयाकुमारी ने शहर में चल रहे वेक्सिनेशन शिविर का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से सचेत रहने की आवश्यकता है, लापरवाही जानलेवा साबित होगी। अभिनन्दन वाटिका और कुमावत समाज के नोहरे में चल रहे वेक्सिनेशन शिविर में सामाजिक मापदंडों के अनुरूप दो गज की दूरी का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।