राजसमंद। जन विकास संस्थान, महिला मंच व अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के खमनोर ब्लॉक के बागोल, बागोल नाड़ा, मोड़वा, उलपुरा, जीवाखेड़ा, खोखा ढ़ाणी, देलवाड़ा के नेगडिय़ा गांव में कुल 81 जरूरतमंद परिवार जिनमें एकल महिला, बुजुर्ग व्यक्ति, अपंग और बाहर से आए व्यक्ति जिनको खाद्य सामाग्री नहीं मिल रही, ऐसे परिवारों को चिन्हित कर राशन वितरण किया गया।
महिला मंच संयोजिका शकुंतला पामेचा ने बताया कि लोगों को वितरित की जा रही राशन सामग्री में आटा, दाल, चावल, तेल, मसले सहित दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री सबुन, सेनेटरी नेपकिन, मास्क आदि शामिल है। इस वितरण कार्य में शारदा खटीक, जमना चौहान, लता खिंची, ममता सोनी आदि का सहयोग रहा।