राजसमन्द। कोरोना महामारी की दूसरी लहर की व्यापकता को देखते हुये व क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजन सुलभता से प्राप्त हो सके इसे ध्यान में रखते हुये आज जिले के नाथद्वारा में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी की प्रेरणा व नगरपालिका नाथद्वारा और राजकीय चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन जनेरेशन प्लांट के लिये विधानसभा अध्य़क्ष की वर्चुअल मौजूदगी में भूमि पूजन और शिलान्यास जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल व नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी द्वारा सम्पादित हुआ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी ने सभी को इस कोरोना काल में अच्छी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया व इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही, इस अवसर पर विधानसभा अध्य़़क्ष डाॅ सी पी जोशी ने आनलाईन वर्चुअली अधिकारियों के साथ संवाद किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 100 सिलेण्डर की क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के आरंभ होने के पश्चात सामान्य चिकित्सालय के साथ साथ आस-पास के गांवों मे भी ऑक्सीजन सप्लाई हो सकेगी ।
पालिका के पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि नगर पालिका नाथद्वारा के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार स्वायत्त शासन विभाग राज्य सरकार के निर्देश पर नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाएगा। प्लांट का निर्माण व आधारभुत सुविधा नगर पालिका नाथद्वारा के द्वारा की जायेगी।
इस अवसर पर नगरपालिका आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा, सीएमएचओ राजसमन्द , पीएमओ नाथद्वारा कैलाश भारद्वाज , डा बी एल जाट , समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर, जिला बाल कल्याण समिति चेयरमैन कोमल पालीवाल, पार्षद दिनेश एम जोशी, किशन गाडरी, सेवाराम पालीवाल, योगेश जोशी सहित अन्य चिकित्साकर्मी व कार्मिक मोैजूद थे।