राजसमन्द । विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.सी पी जोशी के प्रयासों से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत नाथद्वारा विधानसभा के देलवाड़ा व खमनोर ब्लाॅक के कुल 142 गांवों के लिये 57.82 करोड़ रुपये की 48 योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं। जिससे कि वहां के लोगों को पीने के लिये शुद्व जल उपलब्ध हो सकेगा।
यह जानकारी अधिषाशी अभियन्ता पीएचईडी खंड राजसमन्द विनोद बिहारी शर्मा ने देते हुये बताया कि 142 गांवों में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन देकर शु़द्व पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। जिनके क्रियान्वयन पर 57.82 करोड रूपये की राशि व्यय की जायेगी।
स्वीकृति के अनुसार देलवाड़ा ब्लाॅक में-5 गांवों के लिये जिसमें ग्रामीण पेयजल योजना शिशवी, बाजुन्दा, झाडसादडी, देवड़ो का गुडा व शिशवी की ढाणी के लिये 184.74 लाख रुपये स्वीकृत कियेे।
इसी प्रकार 4 गांवों के लिये जिसमें लोलेरो का गुडा, सिलियों का गुडा, सोडावास व रामपूरिया के लिये 148.84 लाख रुपये, 2 गांवों के लिये जिसमें सालोर व मोगाना के लिये 119.95 लाख रुपये, 2 गांवों के लिये जिसमें राबचा व लालमादडी के लिये 195.52 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें पाखण्ड व आकोदडा के लिये 243.44 लाख रुपये,देलवाडा के लिये 89.99 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें काजियावास व डिंगेला के लिये 90.14 लाख रुपये,3 गांवों के लिये जिसमें बिलोता, बिलावास व कोटडी का ढाणा के लिये 183.25 लाख रुपये,नेडच के 8 गांवों के लिये 198.5 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें मण्डियाना व देपुर के लिये 241.48 लाख रुपये,4 गांवों के लिये जिसमें केसुली, ढाणा, माण्डक का गुडा व पीपलवास के लिये 99.08 लाख रुपये,3 गांवों के लिये जिसमें सेमल, सीम की भागल व कागमदारडा के लिये 86.96 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें उपली ओडन व निचली ओडन के लिये 107 लाख रुपये,डाबियों का गुडा के लिये 36.57 लाख रुपये,5 गांवों के लिये जिसमें उथनोल, जेतेला, अडगेला, गोपा कुंआ व उलपुरा मगरा पाछला के लिये 160 लाख रुपये,3 गांवों के लिये जिसमें मजेरा, बापरा व शिकारवाडी के लिये 128.20 लाख रुपये,8 गांवों के लिये जिसमें बरवालिया, श्याम जी का गुडा,कोलर, दमावाडी, गमेतियों का नोहरा, कमली का गुडा, रानिया व सोनगरिया के लिये 166.33 लाख रुपये,3 गांवों के लिये जिसमें रूपावली, मल्लाखेडी व बारोलिया का खेडा के लिये 89.86 लाख रुपये,पापामाल के लिये 30.72 लाख रुपये
खमनोर ब्लाॅक के 3 गांवों के लिये जिसमें गुंजोल, बांसडा व कल्लाखेडी बडलावाली के लिये 118.4 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें परावल के लिये 185.4 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें कुंठवा व खेडलिया के लिये 118.24 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें मोकेला व सतलेवा के लिये 156.35 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें शिशोदा व दडवल के लिये 87.4 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें बामणिया वेर व मादरेचों का गुडा के लिये 109.04 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें उनवास व बलीचा के लिये 68.89 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें सलोदा व खेडा की भागल के लिये 72.65 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें गुडला व उठडों की भागल के लिये 73.03 लाख रुपये,6 गांवों के लिये जिसमें नेगडिया के लिये 190 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें कोशीवाडा व मोखाडा के लिये 174.88 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें गांवगुडा व राकड का भीलवाडा के लिये 120.35 लाख रुपये,3 गांवों के लिये जिसमें बिजनोल, कियावास व खेडी के लिये 133.4 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें डाबुन व सिरोही की भागल के लिये 56.79 लाख रुपये,4 गांवों के लिये जिसमें झालों की मदार के लिये 193.22 लाख रुपये,3 गांवों के लिये जिसमें बामनहेडा, खेडाना व रकमगढ के लिये 48.29 लाख रुपये,3 गांवों के लिये जिसमें उठारडा, जगेला व कोंचली के लिये 125.6 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें नमाना व नेनपुरिया के लिये 102.94 लाख रुपये,3 गांवों के लिये जिसमें अटालिया, अटालिया माझरा कन्दोई व गीगागड के लिये 104.54 लाख रुपये,
2 गांवों के लिये जिसमें रावों की गुडली व शिशोदा खुर्द के लिये00लाख रुपये,6 गांवों के लिये जिसमें कालीवास, तंतेला, बरवा, बेरन, लीलेरा व सियोल के लिये 205.56 लाख रुपये,7 गांवों के लिये जिसमें करजिया, कल्लाखेडी, खारा, कल्लाखेडी पाटीया, बाण्डिनाल चेनपुरिया व उमरडा तलाई के लिये 122.57 लाख रुपये,4 गांवों के लिये जिसमें सिरोही की भागल, रत्नावतों की भागल, सोगरी की भागल व सपतलिया का भीलवाडा के लिये 106.94 लाख रुपये,3 गांवों के लिये जिसमें ढाणी रेबारियन, जीवाखेडा व धरम तलाई के लिये 105.50 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें सार्दुला व तलाईयों का भीलवाडा के लिये 49.92 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें खरवडों की ढाणी व रेबारियों की ढाणी के लिये 34.45 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें सांगा का खेडा व कुमारिया खेडा के लिये 107.64 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें बोराणा का गुडा व कोटेला के लिये 99.83 लाख रुपये,2 गांवों के लिये जिसमें अंगुर की भागल व सिराही की भागल के लिये 44.80 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।